
Aligarh News. पुलिस ने होटल के कमरे से टीचर और स्टूडेंट की लाश बरामद की.
Aligarh News – कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिनका आखिरी अंजाम अक्सर अच्छा नहीं होता। ये मामला कुछ ऐसा ही है। अलीगढ़ में एक 24 साल का स्कूल टीचर 14 साल की अपनी ही स्टूडेंट्स के साथ प्यार कर बैठा। दोनों के घरवालों ने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की। लेकिन दोनों इस रिश्ते से पीछे हटने को तैयार नहीं थे और आखिरकार दोनों ने मौत को गले लगा लिया। (Aligarh News)
Aligarh News – ओयो रूम में मिली टीचर और 8वीं के बच्ची की लाश
अलीगढ़ के खेरेश्वर इलाके में मौजूद एक ओयो रूम से सोमवार की शाम को जब दोनों की लाश बरामद हुई, तो पूरा शहर सन्न रह गया। दोनों ने जहर खा कर जान दे दी। कमरे से ही पुलिस ने जहर की शीशी भी बरामद की। लाशों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। दोनों के घर वालों का कहना था कि उन्होंने अपने-अपने बच्चों को समझाने बुझाने की काफी कोशिश की। लेकिन वो इस रिश्ते से पीछे हटने को तैयार नहीं हुए और आखिरकार दोनों ने होटल के कमरे में ही खुदकुशी कर ली।
Aligarh News – स्कूल में चालू हुआ अफेयर.. ट्यूशन से होता हुआ होटल के कमरे में हुआ खत्म
नौजवान स्कूल टीचर जहां पढ़ाता था, लड़की वहीं आठवीं क्लास में पढ़ती थी। दोनों के बीच अफेयर चालू हो गया। इसके बाद लड़की उसी टीचर के पास ट्यूशन के लिए भी जाने लगी। लेकिन जब दोनों के रिश्ते की भनक घर वालों को लगी, तो घर वालों ने लड़की का ट्यूशन जाना बंद करवा दिया, इस उम्मीद से कि शायद अब दोनों पीछे हट जाएंगे। लेकिन दोनों के मिलने मिलाने और बातों का सिलसिला बंद नहीं हुआ।
Aligarh News – लड़की स्कूल जाने के बहाने निकली और मास्टर साहब के साथ होटल पहुंच गई
सोमवार की सुबह लड़की स्कूल जाने की बात कह निकली थी, लेकिन स्कूल नहीं पहुंची। इधर शाम के छह बजते बजते पता चला कि होटल के कमरा नंबर 204 में एक लड़का लड़की ने जहर खा कर जान दे दी है। पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को बरामद किया। जल्द ही दोनों की पहचान भी क्लीयर हो गई। दोनों ने सोमवार की सुबह ही करीब साढ़े 8 बजे इस होटल में चेक इन किया था।
सोशल मीडिया पर मौका ए वारदात का एक वीडियो देखें-
https://x.com/gharkekalesh/status/
न्यूज क्रॉनिकल्स की ये खबर पढ़ें. कितने अजीबोगरीब लोग हैं हमारे आस-पास.
https://newschronicles.in/air-hostess-molestation-auto-draft/
Aligarh News – गुजरात में एक स्कूल टीचर अपने स्टूडेंट से प्रेग्नेंट हो गई
ऐसा ही एक अजीबो गरीब रिलेशन का मामला गुजरात के सूरत से भी सामने आया है, जहां 23 साल की एक ट्यूशन टीचर ने अपने 11 साल के स्टूडेंट को ही भगा लिया। बाद में जब पुलिस ने दोनों को बरामद किया, तो ट्यूशन टीचर ने ये कह कर सबको हैरान कर किया कि वो पांच महीने की प्रेग्नेंट है और उसके होने वाले बच्चे का पिता 11 साल का बच्चा ही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।