
Aligarh Love Story.
Aligarh Love Story – यूपी के अलीगढ़ जिले में एक पुलिस स्टेशन है मडराक। और इसी पुलिस स्टेशन की हद में पड़ने वाले गावों में से एक गांव में अब से चंद रोज़ बाद एक शादी होनी थी। शादी लड़की थी और बारात 16 अप्रैल को आने वाली थी। शादी की सारी तैयारियां भी आखिरी मुकाम पर थी। यहां तक नाते-रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच शादी का कार्ड भी बांट दिया गया था। अब जब शादी फिक्स हो चुकी थी, तो घर में दामाद का आना-जाना भी होने लगा था। दामाद अपने होने वाले ससुराल में आता और घंटों वक्त गुजारता। लोगों ये बात थोड़ी अटपटी तो लगती, लेकिन फिर भी लोगों को लगा कि शायद वो अपनी होने वाली दुल्हन से मिलने आता है। (Aligarh Love Story)
Aligarh Love Story – शादी की खरीददारी करने निकले और निकल लिए
लेकिन इससे पहले कि शादी की तारीख आती, बारात घर आती, कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आ गया। दामाद जी अचानक एक रोज़ अपनी होने वाली सासु मां के साथ ही गायब हो गए। जी हां, होने वाली सासु मां। असल में लड़का 6 अप्रैल को शादी की खरीददारी करने के नाम पर घर से निकला था। लेकिन कुछ घंटों के बाद उसने अपने पिता को फोन किया कि अब घर के लोग उसे ढूंढने की कोशिश ना करें, क्योंकि वो अपनी मर्जी से ही घर छोड़ कर जा रहा है। घरवालों को तो मानों सांप सूंघ गया। उन्हें समझ ही नहीं आया कि ये हुआ क्या?

दुल्हन का ये रूप देख कर कांप उठेंगे आप-
सोशल मीडिया में भी अलीगढ़ वाली खबर के चर्चे हैं-
मगर उन्हें इससे भी बड़ा सदमा तब लगा, जब उन्हें पता चला कि उनका बेटा अपनी होने वाली दुल्हन या फिर किसी और लड़की के साथ नहीं बल्कि अपनी होने वाली सासु मां के साथ ही फरार हो चुका है। असल में जब लड़के की होने वाली सास भी अपने घर से गायब हो गई, तो दोनों परिवारों को इस कहानी की असलियत समझ में आई। अब धीरे-धीरे सारी कड़ियां एक-दूसरे से जुड़ने लगीं। पता चला कि होने वाले दामाद जी अक्सर ससुराल आते थे और अपनी दुल्हन से कम, बल्कि अपनी होने वाली सासु मां से ही ज्यादा बातें करते थे। यहां तक लड़के ने इस महिला को एक मोबाइल फोन भी खरीद कर दिया था, जिससे दोनों में घंटों बातें होती थीं।
Aligarh Love Story – जाते जाते लाखों के जेवर भी ले गई भावी दामाद की सास
लड़की को अपनी मां की इस करतूत से सदमा तो है ही, लेकिन लोग इस बात से भी हैरान हैं कि जाते-जाते मां अपनी ही बेटी की शादी के लिए बनवाए गए तमाम जेवर और शादी के लिए रखे करीब ढाई लाख रुपये नकद लेकर भी रफूचक्कर हो चुकी है। पुलिस की मानें तो महिला के घर वालों ने इस सिलसिले में थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस अब दोनों को ढूंढने में लगी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जब तक दोनों या फिर दोनों में से कम से कम एक को बरामद नहीं कर लिया जाता, तब तक इस मामले की असली कहानी के बारे में कुछ कहना ठीक नहीं होगा।
(दोनों परिवारों की प्रतिष्ठा और खास कर लड़की के भविष्य को देख कर भागने वाली भावी सास और दामाद की पहचान उजागर नहीं जा रही है।)
Muskan Pregnant : मेरठ जेल में बंद मुस्कान हुई प्रेग्नेंट.. सौरभ के घर वालों ने पूछा किसका है बच्चा?