Aligarh dog torture video: इस वाकये की तस्वीरें देख कर बड़े से बड़ा हैवान भी शर्मिंदा हो जाएगा। वो आवारा कुत्ते जिन पर अभी देश भर में बहस चल रही है, ऐसे ही एक कुत्ते को रस्सी से बांध कर कई सौ मीटर तक ऊबड़खाबड़ और पथरीली सड़क पर घसीटा गया और कुत्ता दर्द के मारे रोता चिल्लाता रहा।
आधे किलोमीटर घसीटने से लहुलुहान हुआ कुत्ता
फिलहाल इस वारदात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर लोग लानत बरसा रहे हैं। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक लड़कों ने इस कुत्ते को करीब 500 मीटर यानी आधे किलोमीटर तक घसीट दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
वीडियो वायरल होने पर लोगों का फूटा गुस्सा
मामला अलीगढ़ के सासनीगेट इलाके का है। जहां दो लड़कों ने एक आवारा कुत्ते की दुम में रस्सी बांधी और रस्सी को पकड़ कर दोनों बाइक पर बैठ गए। इसके बाद वो सड़क पर बाइक भगाते रहे और कुत्ता घिसट घिसट कर लहूलुहान होता रहा। हालांकि किसी ने इस वाकये का वीडियो बना कर इसे वायरल कर दिया। जिसके बाद लोगों का गुस्सा इन लड़कों पर फूट पड़ा।
थाने में दी कई आरोपियों के खिलाफ शिकायत
फिलहाल इस वीडियो के साथ लोगों ने थाने में आरोपी लड़कों के खिलाफ शिकायत दी है। जीव दया फाउंडेशन नाम की एक संस्था ने इस सिलसिले में पुलिस को दी गई तहरीर में लड़कों की बर्बरता का जिक्र किया है और कहा है कि गौ रक्षा दल के साथियों ने ये वीडियो उन्हें सौंप कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
