
Air India Plane Crash Report: अहमदाबाद में 12 जून को हुए हवाई हादसे में एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की शुरुआती जांच रिपोर्ट सामने आ गई है और इस रिपोर्ट में बहुत चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में फ्लाइट के ब्लैक बॉक्स में दोनों पायलटों के बीच आखिरी वक्त पर हुई बातचीत का भी जिक्र है। जिसमें एक पायलट दूसरे पायलट से ये पूछता हुआ सुनाई देता है कि आपने फ्यूल क्यों बंद कर दिया? हैरानी की बात ये है कि इसके जवाब में दूसरा पायलट कहता है कि मैंने ऐसा नहीं किया।
15 पन्नों की रिपोर्ट में कई अहम बातें
इस बातचीत के ठीक कुछ सेकेंड के अंदर फ्लाइट बिल्कुल नीचे आकर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग से का टकराती है। एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की ये रिपोर्ट 15 पन्नों की है। इस रिपोर्ट में दोनों पायलटों के बीच हुई ये बातचीत इस बात का संकेत है कि फ्लाइट में कोई न कोई खराबी जरूर थी। क्योंकि अगर दोनों में से किसी भी पायलट ने फ्यूल की सप्लाई बंद नहीं की, तो आखिर सप्लाई बंद हुई कैसे? और कैसे दोनों इंजन को थ्रस्ट मिलना बंद हो गया? कुछ एक्सपर्ट्स की माने तो ये कंफ्यूजन की स्थिति में भी हो सकता है।
फ्लाइट के दोनों इंजन बंद होने के सबूत
इसी के साथ रिपोर्ट में बताया गया है कि फ्लाइट में आखिरी समय पर इमर्जेंसी पवार सप्लाई सिस्टम भी चालू हो गया था, जो इस बात का सबूत है कि हादसे से पहले फ्लाइट के दोनों इंजन एकाएक बंद हो गए थे। ये रिपोर्ट फुल एंड फाइनल नहीं है। लेकिन इस रिपोर्ट में किसी बर्ड हिट इंसीडेंट यानी विमान ने चिड़िया के टकराने की आशंका से इनकार किया गया है।
हादसे में गई थी 260 लोगों की जान
12 जून की दोपहर को ये विमान अहमदाबाद से गेटविक लंदन के लिए उड़ा था। लेकिन टेक ऑफ करने के कुछ सेकेंड्स के अंदर ही ये नीचे गिर गया। इससे हवाई जहाज में सवार सिर्फ एक आदमी को छोड़ कर सारे मारे गए। इस हादसे में नीचे मौजूद कई लोगों की भी जान गई थी। मारनेवालों की कुल तादाद 260 थी। फिलहाल इस फ्लाइट के ब्लैक बॉक्स की कंप्लीट जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।