
Ahmedabad Police Action.
Ahmedabad Police Action : जब किसी पर पुलिस का डंडा चलता है,तो उसकी हालत क्या होती है… ये जानने के लिए आपको इन तस्वीरों को देखना चाहिए। तस्वीरें अहमदाबाद की है, जहां सड़क पर उपद्रव मचाने वाले कुछ बदमाशों की अहमदाबाद की पुलिस ने पब्लिक की आंखों के सामने तगड़ी पिटाई की। बदमाश दर्द से बिलबिलाते रहे, माफी मांगते रहे और दोबारा ऐसा कुछ भी ना करने की कसम खाते रहे, लेकिन पुलिस का डंडा चलता रहा। (Ahmedabad Police Action)
Ahmedabad Police Action – दंगाइयों पर टूटा पुलिस का कहर
इस कहानी की शुरुआत हुई दो दिन पहले जब अहमदाबाद शहर के वस्त्राल इलाके में तलवार, लाठी, डंडे हाथ में लिए कुछ बदमाशों ने जमकर उपद्रव मचाया था। इन्होंने आम लोगों के साथ बीच सड़क पर मारपीट की थी और वहां खड़ी कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ भी की थी। बदमाशों का ये रूप देख कर लोगों में दहशत का माहौल था। कुछ लोगों ने सड़क पर चल रहे इस दंगे की तस्वीरें और वीडियोज शूट किए थे। जो पहले वायरल हुए और फिर पुलिस के हाथ लगे।

सोशल मीडिया पर दंगे और फिर पुलिस की कार्रवाई का वीडियो देखें-
https://x.com/HateDetectors/status/
Ahmedabad Police Action – पुलिस कार्रवाई को सही ठहरा रहे लोग
इन्हीं तस्वीरों और वीडियोज से पुलिस ने इन बदमाशों की पहचान की और फिर सीधी कार्रवाई पर आई। पुलिस ने बदमाशों को उनके घरों से उठाया और डंडे बरसाती हुई थाने लेकर गई। फिलहाल अब पुलिस की इस कार्रवाई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग अहमदाबाद पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहे। लोगों का कहना है कि ऐसे बदमाश जो अमन-चैन में जहर घोलते हैं, बीच सड़क पर खून खराबा करते हैं, उनके साथ यही सलूक होना चाहिए।
गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार हीरोइन रान्या राव की खबर पढ़ें-
https://newschronicles.in/ranya-rao-case-5183-2/
Hamas Supporter Student : गई थी अमेरिका पढ़ने.. हमास के हमले का समर्थन कर लौटना पड़ा भारत..