
Ahmedabad Plane Crash Update: वैसे तो अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को अब एक लंबा वक्त गुजर चुका है, गम के साए में ही सही, जिंदगी फिर से पटरी पर लौटने लगी है, लेकिन उस विमान हादसे में बचने वाले इकलौते शख्स विश्वास रमेश कुमार अब भी उस सदमे से ऊबर नहीं पाए हैं। वो अब भी लोगों से ज्यादा बातचीत नहीं करते और उस खौफ और सदमे से बाहर निकलने की लिए वो मनोवैज्ञानिकों की मदद ले रहे हैं।
शुरुआती जांच रिपोर्ट से उठे कई सवाल
अभी- अभी उस विमान हादसे की शुरुआती रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि विमान के फ्यूल स्विच का अचानक बंद होना हादसे की वजह हो सकती है। साथ ही ये भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर स्विच किन हालात में बंद हुआ, किसी मानवीय भूल की वजह से या किसी खराबी के चलते? ऐसे में अब लोगों को उस हादसे में बचने वाले इकलौते शख्स विश्वास रमेश कुमार की याद आई है। लोग अब उनके बारे में जानना चाहते हैं।
विश्वास ने आंखों के सामने देखी मौत की विभीषिका
उस हादसे में बेशक विश्वास रमेश कुमार की जान बच गई, लेकिन उसी फ्लाइट में ट्रैवल कर रहे उनके भाई अजय कुमार की जिंदगी नहीं बच सकी। इसके अलावा विश्वास रमेश कुमार ने अपनी आंखों के सामने जो मौत की विभीषिका देखी है, उसने उन्हें अंदर से हिला दिया है। वो काफी डिस्टर्ब हो गए हैं।
विश्वास का फिलहाल लंदन वापसी का प्लान नहीं
विश्वास के भाई सनी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया है कि 12 जून को हुए उस हादसे के बाद विश्वास रमेश कुमार को 18 जून को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन उनका मानसिक आघात काफी गहरा है। यही है कि उन्होंने अभी लंदन लौटने का कोई प्लान भी नहीं बनाया है। वो और उनका परिवार दादरा नगर हवेली में रहता है। 12 जून को हुए उस विमान हादसे में कुल 260 लोग मारे गए थे।