
Ahmedabad Plane Crash. हादसे के तुरंत बाद एयर इंडिया के लोगों ने ही की थी पार्टी. ये हद है.
Ahmedabad Plane Crash – 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश हो गई थी और इसमें कुल 270 लोग मारे गए थे। लेकिन इधर प्लेन क्रैश हुआ, लोग मारे गए और उधर कुछ ही दिनों के बाद गुरुग्राम में एयर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग का काम देखने वाली एक कंपनी AISTAS के अफसरों और कर्मचारियों ने ऑफिस में धमाकेदार पार्टी कर डाली। लेकिन जैसे ही इस पार्टी के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए, लोगों में पार्टी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। जिसके बाद अब इस मामले में कंपनी ने बड़ी कार्रवाई की है मौत के बाद मूव्स दिखाने वाले चार बड़े अफसरों को नौकरी से हटा दिया है।
प्लेन क्रैश के बाद डांस वीडियो वायरल होने से शर्मिंदगी
AISTAS दरअसल एयर इंडिया और सिंगापुर की एक कंपनी का ज्वाइंट वेंचर है। जो एयर इंडिया के ग्राउंड हैंडलिंग का काम देखती है। इसी कंपनी के पार्टी के वीडियोज के वायरल होने पर इस कंपनी के साथ-साथ एयर इंडिया की भी अच्छी खासी किरकिरी हुई थी। लोगों ने एयर इंडिया की संवेदनहीनता को लेकर सवाल पूछने शुरू कर दिए थे। जिसके बाद कंपनी ना सिर्फ अपने दोषी अफसरों पर कार्रवाई की, बल्कि खेद भी प्रकट किया।
इधर देश में गम में डूबा था उधर एयर इंडिया की कंपनी वाले नाच रहे थे
ये पार्टी ठीक किस रोज हुई और वीडियो कब शूट किया गया, ये तो क्लीयर नहीं है। लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद कंपनी ने जिस तरह से खेद प्रकट कर अपने चार अधिकारियों को निकाल बाहर करने की जानकारी दी है, उससे ये साफ है कि वीडियो उस हादसे के फौरन बाद का ही है। इकोनॉमिक टाइम्स ने बताया है कि इस वीडियो में कंपनी के सीओओ अब्राहम जकारिया भी डांस करते हुए दिख रहे थे। कंपनी ने कहा कि इस वीडियो को लेकर भी वो खेद प्रकट करती है और वो हादसे में मारे गए सभी 270 लोगों के परिजनों के साथ खड़ी है।
मौत के मातम के बाद डांस मूव का वीडियो देखें-
https://x.com/TheSquind/status/
12 जून को हुए प्लेन हादसे की यादें कभी भुलाई नहीं जाएंगी
12 जून की दोपहर को एयर इंडिया की फ्लाइट ने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन जैसे ही फ्लाईट ने टेकऑफ किया उसमें कोई खराबी आ गई और विमान नीचे गिर पड़ा। इस हादसे में बड़ी तबाही मिली। हवाई जहाज में सवाल 241 लोगों में से सिर्फ की जान बची, जबकि 240 लोग मारे गए। जबकि जहां हवाई जहाज गिरा उसकी चपेट में आकर 30 लोगों की और मौत हो गई। इस हादसे ने लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया था, जो अब भी बरकरार है।