Agra python viral video: फर्ज कीजिए आप इत्मीनान से अपने घर में चारपाई पर गहरी नींद सो रहे हों। अचानक आप करवट बदलें और आपको अपने बगल में कोई अजीब से चीज पड़ी हुई महसूस हो। आप टॉर्च जलाएं और आपको पता चले कि बिस्तर में पड़ी वो चीज कुछ और नहीं बल्कि एक विशालकाय अजगर है, तो आपकी हालत क्या होगी? आगरा के एत्मादपुर के रहने वाले नौजवान मनीष त्यागी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ।
बगल में अजगर को देख कर बुरी तरह चीखने लगा शख्स
मामला एत्मादपुर के गांव घड़ी खंजर का है। पॉलीटेक्निक का छात्र मनीष रात को आराम से सो रहा था, तभी उसके साथ ये अजीब वाक्या हुआ। उसकी चीख और शोर शराबा सुनकर घरवालों के साथ साथ पड़ोसी भी आ गए और फिर किसी तरह अजगर को काबू किया गया।
आधी रात को खुली खिड़की से अंदर घुस आया था अजगर
घरवालों ने बताया कि अजगर चारपाई के पास खुली खिड़की से रात को अंदर घुस आया था। गांव वालों ने शिकायत की थी कि उन्होंने घर में घुस आए अजगर के बारे में वन विभाग को भी जानकारी दी थी। मगर अजगर को रेस्क्यू करने कोई नहीं आया। ऐसे में उन्होंने खुद ही अजगर को पकड़ा और जंगल में छोड़ आए।
अजगर को बोरे में भर का वन विभाग की टीम का इंतजार करते रहे लोग
हालांकि खबर मिलने पर लोकल पुलिस मौके पर पहुंची थी। अजगर को बोरे में भर कर गांव वाले सुबह 9 बजे तक वन विभाग की टीम का इंतजार करते रहे और फिर आखिरकार उसे जंगल में छोड़ आए। बारिश के मौसम में सांप बिच्छुओं का बाहर निकलना एक आम बात है। ऐसे में बहुत सावधान रहने की जरूरत है।
