
Agra News. प्रतीकात्मक तस्वीर. सौजन्य- पेक्सेल्स.
Agra News – क्या कोई महिला महज 30 महीने यानी ढाई साल में 25 बार मां बन सकती है? वो भी तब जब इन ढाई सालों में ही उसका 5 बार नसबंदी का ऑपरेशन हो चुका हो? आप सोचेंगे भला ये क्या बात हुई? किसी इंसान के लिए भला ऐसा कैसे मुमकिन है? क्योंकि किसी भी महिला को एक बार किसी बच्चे को जन्म देने के लिए कम से कम 9 महीने तो लगते ही हैं। लेकिन जहां सारे तर्क और विज्ञान फेल हो जाते हैं, यूपी के बाबुओं का खेल वहां से शुरू होता है। (Agra News)
मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का है। आगरा यानी मुहब्बत का शहर। तो इसी मुहब्बत के शहर की रहने वाली एक महिला को अपने पति से इतनी मुहब्बत हुई कि उसने ढाई सालों में 25 बच्चों को जन्म दे दिया। यहां तक कि इसी बीच उसका 5 बार नसबंदी का ऑपरेशन भी करवाया गया। लेकिन मुहब्बत और बच्चे थे कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। अब इस अजीबोगरीब मामले के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Agra News – सारा खेल सरकारी पैसे हड़पने के चक्कर में
असल में सरकार जननी सुरक्षा योजना और नसबंदी प्रोत्साहन योजना के तहत महिलाओं को कुछ रकम की इमदाद देती है और ये सारा खेल उसी मदद को बटोरने के चक्कर में हुआ। जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसव के बाद महिला को 1400 और आशा कार्यकर्ता को 600 रुपये दिए जाते हैं। इसी तरह नसबंदी के वक्त 2000 और 300 रुपये मिलते हैं। लेकिन घोटालेबाजों ने महिलाओं की बेहतरी के लिए दी जाने वाली इस रकम को भी लूट खाने का प्लान तैयार कर लिया।
Agra News – ऑडिट के दौरान हुआ खुलासा.. महिला के खाते में मिले 45 हजार
कम्युनिटी हेल्थ सेंटर फतेहाबाद में जब इस सिलसिले में रूटीन ऑडिट करवाया गया, तो इस अजीबोगरीब खेल का खुलासा हुआ। पता चला कि एक ही नाम की महिला का नाम 30 महीनों में 25 बार डिलिवरी के लिए दर्ज था। ठीक इसी तरह उसका नाम नसबंदी के खाने में 5 बार लिखा हुआ था। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि महिला के खाते में इन्हीं दो योजनाओं के तहत इस समयावधि में 45,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए थे।
इस सिलसिले में आजतक ने भी एक खबर प्रकाशित की है-
https://x.com/aajtak/status/1909827648215277717
फिलहाल मामले की जांच चल रही है.. आगर के सीएमओ अरुण श्रीवास्तव ने कहा है कि जो भी इसके गुनहगार हैं, उनमें से किसी को नहीं बख्शा जाएगा।