
Ashutosh Rana with Sant Premanand Ji Maharaj. Credit- Social Media.
Age of Sant Premanand Ji Maharaj – अक्सर दुनिया भर सेलिब्रिटीज जाने-माने संत प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन के लिए आते हैं। अब इसी कड़ी में एक नाम फिल्म स्टार आशुतोष राणा का भी जुड़ गया है। राणा ने हाल ही में संत प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन किए। इस मौके पर उन्होंने संत को शिव तांडव स्तोत्र का कुछ हिस्सा भी गाकर सुनाया, लेकिन पूरी बातचीत की जो सबसे बड़ी और अनोखी बात रही, वो रही संत प्रेमानंद का खुद अपनी उम्र के बारे में बात करना। बातों ही बातों में संत ने ये भी बता दिया कि वो अभी और कितने साल जियेंगे। (Age of Sant Premanand Ji Maharaj)
संत प्रेमानंद से सुनाया अपनी जिंदगी का किस्सा
संत प्रेमानंद जी महाराज ने अपनी जिंदगी से जुड़ा हुआ एक पुराना किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि सालों पहले जब वो एक बार एक आश्रम में सेवा करते थे, तब उनकी मुलाकात एक भगवत स्वरूप संत से हुई थी। उस समय वो आश्रम में श्री जी के पात्र मार्जन कर रहे थे यानी भगवान को भोग लगाए जाने वाले बर्तन मांज रहे थे। संत उनके पास आए और उन्हें देख कर पूछा कि वो इतने दुखी क्यों हैं? इस पर संत प्रेमानंद जी महाराज ने उन्हें बताया कि उनकी दोनों किडनियां खराब हैं और ज्यादा दिनों तक जिंदा रहने वाले नहीं हैं। प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि इसके बाद उस संत ने उनसे कहा कि वो 80 साल तक जिएंगे। जाहिर ये खबर संत प्रेमानंद जी महाराज को चाहने वाले लोगों के लिए अच्छी भी है और बुरी भी। क्योंकि महाराज के कहे मुताबिक अभी वो कम से कम 20 साल तक तो जिएंगे ही। और उन्हीं के कहे मुताबिक 80 साल की उम्र के आस-पास वो दुनिया छोड़ देंगे। जो कि बड़ी दुखद बात है।
संत प्रेमानंद जी और आशुतोष राणा की बातचीत का वीडियो देखें-
https://x.com/GJat4796/status/
संत प्रेमानंद ने खुद कहा अभी इतने साल जिएंगे
प्रेमानंद जी महाराज ने वो किस्सा सुनाते हुआ कहा कि उसके बाद उन संत से उनकी कभी दोबारा मुलाकात नहीं हुई। महाराज ने खुद ही उस बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि अभी उनकी उम्र 55-56 साल है। ऐसे में वो अभी 20 साल तो जिंदा रहेंगे। प्रेमानंद जी महाराज ने इन बातों की कोई घोषणा नहीं की, बल्कि ये हल्के फुल्के माहौल में की गई सिर्फ एक अनौपचारिक चर्चा थी, जिसका वीडियो उनकी आश्रम की तरफ से जारी किया गया है। प्रेमानंद जी महाराज से मिलने आए आशुतोष राणा ने अपनी पत्नी रेणुका शहाने और बच्चों की तरफ से भी उन्हें नमन किया और आशीर्वाद मांगा।
Mystery Of Kedarnath Dham – 1200 साल से भी ज़्यादा समय से बरकरार एक अनसुलझा रहस्य..