
Sant Premanand Ji Maharaj. संत प्रेमानंद जी महाराज की साफगोई लाजवाब है.
Sant Premanand Ji Maharaj – वृंदावन के जाने-माने संत श्री प्रेमानंद जी महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रेमानंद जी एक भक्त को अपने इलाज के लिए आशीर्वाद लेने की जगह डॉक्टर के पास जाने की सलाह दे रहे हैं। वो भक्त के साथ बातचीत के दौरान उसे ये अच्छी तरह से समझाते हैं कि आखिर उन्हें संत के आशीर्वाद से चंगा होने की कोशिश करने की जगह डॉक्टर के पास क्यों जाना चाहिए? और उनकी यही बात लोगों के दिलों को छू रही है। इस दौर में जब इलाज और चंगई के नाम पर धर्म के ठेकेदार लूट मचाने में लगे हों, संत प्रेमानंद का ये वीडियो लोगों को हैरान भी कर रहा है।
वीडियो में संत प्रेमानंद जी ने बताई खरी बात
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ भक्त उनके सामने हाथ जोड़े खड़े हैं, इनमें से एक भक्त उन्हें अपनी पीठ में दर्द की शिकायत करते हुए उनसे आशीर्वाद मांगता है। इस पर संत प्रेमानंद जी कहते हैं कि पीठ में दर्द है, तो आशीर्वाद से क्या होगा? अगर वो वाकई ठीक होना चाहता है, तो उसे डॉक्टर के पास जाना चाहिए। वो कहते दिखते हैं कि अगर वाकई उनके आशीर्वाद से कोई ठीक हो जाता, तो फिर वो किसी से मिलने जुलने की जगह अपने कमरे में बैठ कर सिर्फ लोगों को आशीर्वाद ही देते रहते, ताकि सबका भला होता। लेकिन ऐसा नहीं होता है।
संत प्रेमानंद जी महाराज का वीडियो दिन बना देगा-
https://x.com/iamAshwiniyadav/status/
“कोई पाप करे और अच्छाई की उम्मीद भी रखे ऐसा नहीं हो सकता”
उन्होंने कहा कि जो भी दुख तकलीफ जीवन में आते हैं, उसके पीछे इंसान के मौजूदा और पूर्व जन्म के कर्म होते हैं। उन्होंने कहा कि जब इंसान शराब पिएगा, जानवरों को उबाल-उबाल कर खाएगा, व्यभिचार करेगा और उम्मीद करेगा कि किसी के जंतर दे देने से उसकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी, तो ये सिवाय उसकी गलतफहमी के और कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर जीवन में कुछ अच्छा होते हुए देखना है, तो इंसान को सत्कर्म करने चाहिए। लोगों का भला करना चाहिए। सात्विक जीवन जीना चाहिए। मां-बाप की सेवा करनी चाहिए। इसी से कल्याण हो जाएगा।