
Hisar News: वो कहते हैं ना कि मेहनत इतनी खामोशी से करो कि कामयाबी शोर मचा दे। हिसार के एक मामूली कबाड़ी की बेटी सिमरन ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। सिमरन ने अपनी लगन और मेहनत के बूते माइक्रोसाफ्ट में 55 लाख रुपए का एनुअल पैकेज हासिल किया है। उसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नियुक्ति मिली है।
हिसार के बालसमंद गांव में खुशी का माहौल
फिलहाल इस कामयाबी के बाद हिसार के बालसमंद गांव में राजेश कुमार के घर खुशी का माहौल है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। राजेश अपनी मोपेड पर गली गली घूम कर पुराने कपड़ों और बर्तन के बदले नए बर्तन बेचा करते हैं। उन्हें सिमरन समेत 3 बेटियां और 1 बेटा है। ऐसे में पूरे परिवार की परवरिश उनके लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है। लेकिन अब बड़ी बेटी सिमरन ने जो कामयाबी का झंडा गाड़ा है, उससे पूरा परिवार फूला नहीं समा रहा है।
पहली ही बार में मिली IIT में एंट्री, बनीं बेस्ट इंटर्न
अब बात सिमरन के टैलेंट की। सिमरन ने 17 साल में ही IIT का एंट्रेंस एग्जाम पास कर लिया था। इसके बाद उसने IIT मंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। आगे उसे माइक्रोसाफ्ट में इंटर्नशिप का मौका मिला और सिमरन 30 इंटर्न्स में बेस्ट इंटर्न चुनी गई। इसके बाद उसे माइक्रोसाफ्ट में ही इंजीनियर के तौर पर चुना गया और 55 लाख रुपए का सालाना पैकेज मिला और हो गई बल्ले बल्ले।