
Bihar News. गोपाल खेमका बिहार के बड़े बिजनेसमैन थे.
Bihar News – बिहार हमेशा से अपराधियों के निशाने पर रहा है। जंगलराज के नाम पर काफी सियासत भी चलती रही है। लेकिन अब फिर से बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसी वारदात हुई है, जिसने बिहार की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है। बिहार के नामी कारोबारी और मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की बदमाशों ने गोली मार कर जान ले ली।
घात लगाए अपराधियों ने मारी गोली
ये वारदात पटना के गांधी मैदान के करीब तब हुई, जब बीती रात करीब 11 बजे खेमका अपने घर के पास कार से नीचे उतरे। बदमाश पहले से घात लगाए उनका इंतजार कर रहे थे। खेमका के गाड़ी से बाहर आते ही बदमाशों ने उन फायरिंग शुरू कर दी। आनन-फानन में खेमका को उठा कर एक पास के प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत करार दिया।
6 साल पहले बेटे की भी हुई थी हत्या
ये पहला मौका नहीं है, जब खेमका परिवार पर इतनी बड़ी मुसीबत टूटी है। ठीक इसी तरह खेमका के जवान बेटे गुंजन खेमका की भी छह साल पहले बिहार के वैशाली इलाके में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार रात को रोजाना की तरह क्लब से लौट रहे थे। वो जैसे ही पनाश होटल के पास अपनी गाड़ी से नीचे उतरे उन पर हमला हो गया। हद तो ये हो गई कि पुलिस इस वारदात के करीब डेढ़ घंटे बाद मौका ए वारदात पर पहुंची। जिससे लोगों में पुलिस को लेकर काफी गुस्सा है।
वारदात के पीछे की वजह पर है रहस्य
अब ये वारदात क्यों हुई? इसके पीछे कौन लोग हैं? ये अभी एक बड़ा सवाल है। सिटी एसपी मध्य दीक्षा ने बताया है कि फिलहाल पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। खेमका बिल्कुल करीब से सिर में गोली मारी गई थी। जिससे उनकी मौके पर ही जान चली गई।