
Hera Pheri 3: परेश रावल जैसे धाकड़ कलाकार के बिना अगर हेरा फेरी 3 बन भी जाती तो शायद उसमें वो बात नहीं होती, जो पहली दो हेरा फेरी में रही। ऐसे में जब से इस बात की चर्चाएं आम थी कि परेश रावल ने हेरा फेरी 3 करने से इनकार कर दिया है, दर्शकों का तो मानों दिल ही टूट गया था। लेकिन अब उनके लिए खुश खबरी है, क्योंकि परेश रावल ने अब इसे करने के लिए हामी भर दी है।
परेश ने कही थी फिल्म से अलग होने की बात
असल में पिछले दिनों कई अलग अलग मंच पर परेश रावल ने हेरा फेरी 3 से हटने की बात कही थी। जिससे फैंस में निराशा थी। किसी ने इसे निर्माता निर्देशक के साथ विचारों का मतभेद कहा तो किसी ने कहा कि उनका आपस में पैसों को लेकर कोई विवाद हुआ है। लेकिन अब परेश रावल ने हेरा फेरी 3 करने पर हामी भर कर सारी बातों को विराम दे दिया है।
जानिए डायरेक्टर ने क्या कहा..
इस फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन से जब मीडिया ने इस बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वो इन सब बातों से दूर ही रहना चाहते हैं। ये फिल्म के बाहर के ड्रामे हैं। हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि परेश रावल को हेरा फेरी 3 करने के लिए अक्षय कुमार ने राजी किया है।
अक्षय ने परेश पर ठोका था 25 करोड़ का केस
इससे इसके खबर आई थी कि अक्षय की प्रोडक्शन कंपनी ने परेश रावल पर 25 करोड़ का केस कर दिया है। लेकिन जाहिर है अब वो गुजरे जमाने की बातें हैं। उधर अन्ना यानी सुनील शेट्टी ने कहा है कि उन्होंने अक्षय से वादा किया था, इसलिए वो फिल्म में इन हैं। अपना वादा निभाएंगे।