
Sonu Sood: फिल्म एक्टर सोनू सूद हमेशा गरीबों की मदद करते हुए नजर आते हैं और इस बार उन्होंने फिर से ऐसी ही एक अनोखी और इमोशनल कोशिश की है। उहोंने महाराष्ट्र के उस बुजुर्ग दंपती को एक जोड़ी बैल भिजवाने का ऐलान किया है, जिनके पास हल चलाने के लिए बैल तक नहीं हैं।
असल में हाल ही सोशल मीडिया में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक बुजुर्ग दंपती बिना बैल के ही हल जोतने की कोशिश कर रहे थे।
गरीबी भी इंसान से क्या कुछ नहीं करवाती है! महाराष्ट्र में गरीबी की मार झेल रहे इस किसान दंपति के पास बैल खरीदने के भी पैसे नहीं हैं, ऐसे में बुजुर्ग दंपति खुद ही बैल की जगह हल में जुत कर खेती की कोशिश कर रहे हैं।हालांकि वायरल हो रहा बुजुर्ग दंपती का ये वीडियो महाराष्ट्र में ठीक किस जगह का है, ये तो क्लियर नहीं है, लेकिन इस वीडियो पर सोनू सूद ने कमेंट किया है – आप नम्बर भेजिए। हम बैल भेजते हैं।
बुजुर्ग दंपती का वीडियो और सोनू सूद का मैसेज देखें–
https://x.com/SonuSood/status/
सोनू सूद के इस प्रयास की सोशल मीडिया पर फिलहाल लोग जम कर सराहना कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि सोनू जिस तरह गरीब दुखियारों की हमेशा मदद करते हैं, वैसा कोई और फिल्म स्टार नहीं करता। सोनू ने कोविड 19 के दिनों में तब अपनी एक अलग और खास छवि बनाई थी, जब उन्होंने गरीब मजदूरों को लॉक डाउन के दौरान घर भिजवाने में बड़ी मदद की थी।