
Bihar News: सरकारी टकसाल यानी नोट छापने की प्रिंटिंग प्रेस में नौकरी निकली। लोगों ने नौकरी के लिए इम्तेहान दिया, कोशिश की। लेकिन 7 लोग ऐसे थे, जिन्होंने न तो एग्जाम दिया और ना ही अपनी कोई सर्टिफिकेट ही जमा की इसके बावजूद नौकरी पा गए। ये सातों के सातों लड़के बिहार के नालंदा के हैं और जिस प्रेस में ये वैकेंसी थी, वो नासिक महाराष्ट्र में है। अब मामले की जांच चालू हो गई है।
ऐसे हुई जालसाजी के पूरे मामले की शुरुआत
अब सिलसिलेवार तरीके से पूरा मामला समझिए। 2022-2023 में नासिक के सरकारी प्रिंटिंग प्रेस में वांट निकली। जूनियर टेक्नीशियन और सुपरवाइजर के पदों पर नियुक्ति होनी थी। एग्जाम भी हुआ। लेकिन प्रेस मैनजमेंट को पता चला कि कुछ लड़कों ने गलत तरीके से जॉब हथिया ली है।
CCTV फुटेज से पता चली एग्जाम न देने की बात
जांच हुई और एग्जाम का सीसीटीवी फुटेज निकाला गया। पता चला शक के घेरे में आए जिन लड़कों ने नौकरी पाई है, उन्होंने तो एग्जाम दिया ही नहीं है। यानी उनकी जगह डमी कैंडिडेट ने एग्जाम दिया। इसके बाद जब दस्तावेज की जांच हुई तो पता चला कि ITI और ऐसे ही दूसरे पेपर्स भी नकली हैं।
अब मामला बढ़ चुका है। आरोपी रफूचक्कर हो चुके हैं। पुलिस पीछे पड़ी है।