
India Vs Pakistan: भारत ने अपने जंगी ताकत में ऐसा इजाफा करना शुरू किया है कि पाकिस्तान कांप रहा है। भारत बहुत बड़ा बम बना रहा है, जिससे दुश्मन की चूलें हिल जाएंगी।
अभी हाल ही में अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर बंकर बस्टर बम से हमला किया था। बी स्टील्थ बॉम्बर से किए गए इस हमले का दुनिया भर में बड़ा शोर मचा। खास कर बंकर बस्टर बम के बड़े चर्चे रहे, क्योंकि ये बताया गया कि ये बम जमीन के नीचे करीब 60 से 70 मीटर अंदर जा कर भी अपने टारगेट को हिट कर सकते हैं।
100 मीटर नीचे छुपकर भी नहीं बचेगा दुश्मन
लेकिन अब भारत ने जो काम शुरू किया है, वो उसके दुश्मनों की नींद उड़ा सकती है। क्योंकि भारत अब अमेरिका से भी ज्यादा पावरफुल बंकर बस्टर बम बनाने की तैयारी कर रहा है। ऐसा बम जो 60-70 नहीं बल्कि 100 मीटर तक जमीन के अंदर जा कर अपने टारगेट को मटियामेट कर सकता है।
सैन्य सूत्रों के हवाले से जो नई खबर सामने आई है, उसके मुताबिक डीआरडीओ यानी रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन अग्नि फाइव इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का और आधुनिक और मोडिफाइड वर्जन तैयार करने में जुटा है।
7500 किलो विस्फोटक ले जाने वाली मिसाइल
खास बात ये है कि इस अग्नि फाइव इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल से दुश्मन के किसी भी ठिकाने को मटियामेट किया जा सकेगा।
ये मिसाइल अभी तो 5000 किलोमीटर तक के टारगेट को हिट कर सकती है, लेकिन मोडिफिकेशन के बाद ये मिसाइल बंकर बस्टर वारहेड को भी कैरी कर सकेगी, जिसका वजन 7500 किलो तक हो सकेगा। यानी जमीन के 100 मीटर नीचे भी अगर दुश्मन अपना अड्डा बना ले वो भी नहीं बचेगा।