
Ludhiana Blue Drum Case. नीले रंग के ड्रम में मिली लाश. फैली सनसनी.
Ludhiana Blue Drum Case : जब से मेरठ में मुस्कान वाली मर्डर मिस्ट्री सामने आई है, लोग नीले रंग के ड्रम से भी खौफ खाने लगे हैं। नीले ड्रम को लेकर जोक्स और मीम्स तो खैर अब भी सामने आते रहते हैं। इस बीच अब पंजाब के सबसे बड़े शहर लुधियाना में भी नीले रंग के एक ड्रम में लाश मिलने से नए सिरे से सनसनी फैल गई है। ये ड्र्म लुधियाना के इंडस्ट्रियल एरिया में से एक शेरपुर में मिला है।
कम से कम तीन से चार दिन पहले की गई हत्या
लोगों ने जब एक नीले रंग के ड्रम को लावारिस हालत में पड़ा देखा, तो उन्होंने पुलिस को खबर दी। वैसे भी इस ड्रम से काफी तेज बदबू आ रही थी। जिससे लोगों का ध्यान इसकी ओर गया। इसके बाद जब पुलिस ने आकर ड्रम की जांच की, तो अंदर का मंजर देख कर चौंक गई। ड्रम में एक पुरुष की लाश थी। जिसके पैर और गले में रस्सी बंधी थी। एक तो ड्रम में लाश का होना, ऊपर से उसके पांव और गले में रस्सी का बंधा होना, इस बात में कोई शक ही नहीं बचा कि ये मामला कत्ल का है।
लाश पंजाब के बाहर के रहने वाले किसी नागरिक का
लोकल थाने की एसएचओ कुलवंत कौर ने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में मर्डर केस दर्ज कर मामले की जांच चालू कर दी है। लाश को देखने से मरने वाला शख्स गैर पंजाबी लगता है। इसी तरह लाश की हालत देख कर ये लगता है कि शायद उक्त शख्स की हत्या किए हुए तीन से चार दिन गुजर चुके हैं। ऐसे में ये एक राज है कि आखिर ड्रम में इस लाश को ऐसे पब्लिक प्लेस में कौन फेंक गया? पुलिस जांच में जुटी है।
ड्रम बनाने वाली 42 कंपनियों से पुलिस की पूछताछ
चूंकि लाश वाला ड्रम बिल्कुल ब्रैंड न्यू है, पुलिस ड्रम बनाने वाली कंपनियों से ही बात करके ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर इस ड्रम को कहां बनाया गया और आगे किसी बेचा गया। इस सिलसिले में पुलिस कम से कम 42 ड्रम बनाने वाली फैक्ट्रियों में बातचीत कर चुकी है। पुलिस ने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी निकाले हैं। जिनका मुआयना किया जा रहा है, ताकि ये पता चल सके कि आखिर कातिल किस दिशा से आए और लाश ठिकाने लगा कर चलते बने।
लल्लनटॉप वेबसाइट ने भी इस सिलसिले में खबर प्रकाशित की है. आप वो भी देख सकते हैं-
मेरठ की मुस्कान ने पति की हत्या कर उसे नीले ड्रम में ठिकाने लगाया था
नीले रंग के ड्रम में मिली इस लाश ने मेरठ के सौरभ मर्डर केस की याद ताजा कर दी है। सौरभ की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिल कर की थी. सौरभ का कत्ल 3 मार्च को किया गया था। जिसके बाद उसकी लाश को ऐसे ही एक नीले ड्रम में भर कर ऊपर से सीमेंट से चिनाई कर दी गई थी। इसके बावजूद राज खुल गया। बाद में जब पुलिस ने इस केस में सौरभ की पत्नी मुस्कान को ही अरेस्ट किया, तो साजिश की सच्चाई जान कर दुनिया सन्न रह गई थी।