
Moscow Airport News Today. मासूम को पटक कर मारने की कोशिश सीसीटीवी में कैद.
Moscow Airport News Today : रूस की राजधानी मॉस्को के एयरपोर्ट पर एक बच्चे पर हुए जानलेवा हमले की वारदात ने लोगों को सन्नाटे में ला दिया है। असल में हमले की ये तस्वीरें वहां लगे कैमरे में कैद हो गई, जिन्हें देख कर दुनिया भर के लोग अवाक रह गए। एक शख्स ने अपने पास खड़े महज डेढ़ साल के एक बच्चे को एकाएक उठा कर सिर के बल पूरी ताकत से जमीन पर पटक दिया और ऐसे नाटक करने लगा, जैसे कुछ हुआ ही ना हो। लेकिन लोगों ने उस आदमी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
जानिए डेढ़ साल के बच्चे पर हमले का पूरा मामला
अब जानिए पूरा मामला क्या है? डेढ़ साल के जिस बच्चे पर ये जानलेवा हमला हुआ, उसका नाम यजदान है और वो मूल रूप से अफगानिस्तान का रहने वाला है। ईरान में चल रहे युद्ध के चलते ये बच्चा अपनी गर्भवती मां के साथ बचने के लिए मॉस्को पहुंचा था। जहां से उन्हें कहीं और जाना था। लेकिन इसी बीच एयरपोर्ट पर एक शख्स ने उस पर ये हमला किया। इस आदमी ने बच्चे को उठाया और सीधे जमीन पर दे मारा। जिससे बच्चे के खोपड़ी और कंधे में फ्रैक्चर हो गया और कई दूसरी चोटें आई और बच्चा कोमा में चला गया।
शराब और भांग के नशे ने बना दिया व्लादिमीर को हैवान
उधर, हमला करने वाले आरोपी की पहचान व्लादिमीर वितकोव के तौर पर हुई। व्लादिमीर एक कंस्ट्रक्शन कर्मी है और बेलारूस का रहने वाला है। वो मिस्र में काम करता था। लेकिन हाल ही उसे उसके काम से हटा दिया गया था। हमले के बाद जब पुलिस की निगरानी में उसकी जांच की गई, तो पता चला कि उसने शराब के साथ-साथ भांग का नशा भी कर रखा था। और नशे ही हालत में उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
ईरान से गर्भवती मां के साथ लौट रहा था डेढ़ साल का मासूम
मामला कितना संगीन है, इसे इसी से समझिए कि ईरान के राजदूत काजम जलाली को भी इस पर बयान देना पड़ा। उन्होंने इस वारदात की सख्त निंदा की और बच्चे की पहचान पता करने का निवेदन किया। रूसी अधिकारियों ने कन्फर्म किया है कि बच्चा अफगानी मूल का है, लेकिन फिलहाल अपनी मां के साथ ईरान से लौट रहा था। हमलावर वितकोव के बारे में जानकारी मिली है कि वो शादीशुदा और दो बच्चों का बाप है। उसके बेटे की उम्र भी तकरीबन डेढ़ साल की ही है।
सोशल मीडिया में वारदात का वीडियो देखें. तस्वीरें विचलित कर सकती हैं-
https://x.com/s_m_marandi/status/1937814024906854578
वारदात के वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में तरह-तरह की बातें
वैसे सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही हैं। कुछ लोग हमलावर को इजरायली बताते हुए इस हमले को यहूदियों की मुस्लिमों के प्रति नफरत के तौर पर पेश कर रहे हैं। फिलहाल वितकोव की पहचान बेलारूसी नागरिक के तौर पर हुई है। फिलहाल, ये भी एक सवाल ही है कि आखिर उसने ये हमला क्यों किया? जांच एजेंसियां इस पहलू को खंगालने में जुटी है। वो बार-बार बदलते अपने बयानों से पुलिस को भी कनफ्यूज कर रहा है।