
China Mosquito Size Drone : नई नई चीजें इजाद करने के मामले में चीन का कोई मुकाबला नहीं है। इस बार चीन ने एक ऐसा ड्रोन तैयार किया है, जिसे माइक्रो ड्रोन कहा जा रहा है। खासियत ये है कि इसकी साइज महज एक मच्छर के आकार की है। जिसे नंगी आंखों से देखना भी मुश्किल है। इस ड्रोन में एंटीना, कैमरा, विंग्स, बैटरी, सेंसर जैसी कई चीजें लगी हैं। अब ये उम्मीद जताई जा रही है कि चीन आने वाले दिनों में इस माइक्रो ड्रोन का इस्तेमाल फौजी मिशन्स में कर सकता है।
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिफेंस टेक्नोलॉजी ने तैयार किया ड्रोन
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिफेंस टेक्नोलॉजी की ओर से इस माइक्रो ड्रोन को डिजाइन किया गया है। हुनान सूबे में मौजूद ये यूनिवर्सिटी रोबोटिक्स पर ही काम करती है। ऐसे में इस ड्रोन को यूनिवर्सिटी का नया शाहकार कहा जा रहा है। ये पहला मौका नहीं है जब नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिफेंस टेक्नोलॉजी ने ऐसा कोई डिवाइस तैयार किया हो। इससे पहले भी इस यूनिवर्सिटी की ओर से कई ऐसे रोबोट तैयार किए गए हैं, जो बेहद उपयोगी साबित हो रहे हैं।
उड़ कर दुश्मन के खेमे में जाएगा.. जासूसी कर के लौटेगा..
अब सवाल ये है कि आखिर ड्रोन काम क्या करेगा? तो जवाब है ये मच्छर की तरह उड़ कर दुश्मन के खेमे में जाएगा, वहां से तस्वीरें और दूसरी जानकारियां कलेक्ट करेगा और फिर उड़ कर अपने हैंडलर के पास वापस आ जाएगा। यानी देखा जाए तो ये ड्रोन जासूसी का काम करेगा। इस ड्रोन को चीन के सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी पर डिसप्ले किया गया। इस न्यूज शो में पेश किया गया ड्रोन हु ब हू मच्छर की तरह दिख रहा था। इसकी पतली टांगें और छोटे छोटे पंख भी थे।
मच्छर वाले ड्रोन पर साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट पढ़ें-
आप इस सिलसिले में आजतक की ये रिपोर्ट भी पढ़ सकते हैं-
नॉर्वे ने पहले ही बनाया है हथेली के साइज का हेलीकॉप्टर
रोबोट्स के सहारे इस मच्छरनुमा ड्रोन को एक्सपर्ट्स कंट्रोल कर रहे थे। इससे पहले भी छोटे ड्रोन बनाने पर दुनिया के अलग-अलग देशों में काम होते रहे हैं। ऐसा ही एक ड्रोन नॉर्वे ने भी कुछ समय पहले बनाया था। जिस ड्रोन का आकार हेलीकॉप्टर जैसा और साइज हथेली जितना बड़ा है। इस ड्रोन का इस्तेमाल भी नॉर्वे सैन्य ऑपरेशंस में कर रहता है।
(प्रतीकात्मक तस्वीर)