
Bihar News : वो लड़की घर से गुस्से में तमतमाई हुई बाहर निकली और सीधे मोहल्ले में लगे बिजली के खंभे पर चढ़ने की कोशिश करने लगी। वो लगातार रो रही थी। लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की। रोने की वजह पूछी। मगर वो कुछ भी बताने को तैयार नहीं। इधर जिस बिजली के खंभे में वो ऊपर चढ़ने जा रही थी, उसकी लाइन 11 हजार वोल्ट की थी। जिसके पास आने का मतलब ही मौत था। ऐसे में लोगों को अब उस लड़की को बचाने के लिए जो कुछ भी करना था, तुरंत करना था।
गया जी जिले के मायागंज गांव में हुई सांसें रोक देने वाली घटना
सांसें रोक देने वाली ये कहानी है बिहार के गया जी जिले के मायागंज गांव की। जहां एक ऐसी ही दुखद लेकिन नाटकीय घटना देखने को मिली। असल में अपने घरवालों से नाराज़ लड़की जान देना चाहती थी। लेकिन गांव वालों की समझदारी और सूझ बूझ से कुछ ऐसा हुआ कि आखिरकार इस डरावनी कहानी का अंत सुखद रहा।
आखिरी वक्त पर गांव वालों की समझदारी से बची जान
गांव वालों ने लास्ट मोमेंट पर बिजली विभाग के कर्मचारियों को फोन कर उस खंभे की बिजली की सप्लाई ही बंद करवा दी, जिसमें वो लड़की चढ़ी थी। इस तरह लास्ट मोमेंट में लड़की की जान जाते जाते बच गई। इसके बाद किसी तरह लड़की ने को समझा बुझा कर गांव वाले खंभे से नीचे उतारने में कामयाब हो गए। लड़की अपने पति की मौत के बाद अपने भाई और भाभी के साथ ही रहती है। लेकिन उसका कहना है कि उसकी भाभी उसे अक्सर प्रताड़ित करती रहती है। जिससे ऊब कर वो जान दे देना चाहती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Sonam Raghuwanshi Case Update : 3 खौफनाक साजिशों के बाद.. चौथी कोशिश में हुई राज रघुवंशी की हत्या..