
iQOO 12 5G. ये हेवी ड्यूटी फोन हुआ 6 हजार रुपये सस्ता.
iQOO 12 5G – Vivo के सब ब्रैन्ड iQOO फोन भारत में अपने पांच साल पूरे होने के मौके पर ग्राहकों के लिए लुभावना ऑफर लेकर आया है। वैसे तो iQOO के कई फोन्स पर फिलहाल डील्स उपलब्ध हैं, लेकिन iQOO 125G को इस वक्त खास डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। 16GB रैम और 512 GB स्टोरेज वाले इस फोन पर फिलहाल 6 हजार रुपये की भारी भरकम छूट मिल रही है। जिससे इस फोन की कीमत 44,999 रुपये होने जा रही है।
iQOO 12 5G खरीदने से पहले इसकी खूबियों को जानें
अब अगर आप इस ऑफर को सुन कर इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो लगे हाथ इस फोन की खूबियों के बारे में भी जान लीजिए। iQOO 125G फोन में 6.78 इंच का अमोलेड डिसप्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8जेन 3 का चिप सेट लगा है, जबकि फोन में तीन रियर कैमरों का सेटअप है और प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरे में 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस फिटेड है, साथ ही इसका सेकेंडरी कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का है।
यूट्यूबर पर iQOO 12 का एक रिव्यू देखें-
https://www.youtube.com/watch?v
न्यूज क्रॉनिकल्स की ये स्टोरी पढ़ें. अपराध की ये खबर इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चे में है-
https://newschronicles.in/sonam-raghuwanshi-news-8629-2/
काफी दमदार बैटरी के साथ आता है iQOO 12 5G फोन
इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी और 120W की फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी है। जो इसके ग्राहक को बार-बार चार्जिंग के झमेले से मुक्त कहता है। iQOO 125G के बैक पैनल में ग्लास और एल्यूमिनियम फ्रेम का इ्स्तेमाल किया गया है। हालांकि कंपनी का कहना है कि इस फोन की ड्यूरेब्लिटी भी अच्छी होने वाली है। फोन का हार्डवेयर और फीचर्स खास तौर पर गेमिंग को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इसलिए अगर आप मोबाइल पर गेम खेलने के शौकीन है, तो इस फोन से आपको संतुष्टि मिलनी तय है।
What Is The Right Time To Change Your Phone : खुद जांचें.. कब लेना चाहिए एक नया फोन?