
Rajasthan News – आपने अक्सर शादी के मौके पर दूल्हे के गले में नोटों की माला देखी होगी। लेकिन क्या कभी किसी दूल्हे को 14 लाख रुपए से भी ज्यादा महंगी नोटों की माला पहने हुए देखा है? ऐसी माला, जिसे फर्स्ट फ्लोर पर खड़े होकर पहनने से भी वो नीचे जमीन को छू जाए। राजस्थान के अलवर जिले में एक दूल्हे ने ऐसी ही माला पहनी और नतीजा ये हुआ कि थोड़ी ही देर बाद लुटेरों ने 14 लाख रुपए से भी ज्यादा की वो माला लूट ली और फरार हो गए।
Rajasthan News : साढ़े 14 लाख की माला देखने लग गई भीड़
अब दूल्हे के साथ साथ माला किराए पर देने वाला शख्स अपना सिर धुन रहा है। अलवर के गांव चूहड़पुर में एक शादी थी। इसी शादी में दूल्हे को पहनाने के लिए लड़के वालों ने माला किराए पर देने वाले शमसुद्दीन से संपर्क किया और 14 लाख 50 हजार रुपए की एक माला किराए पर ले आए। ये माला 500 रुपए के नोटों से बनी थी। दूल्हा शादी में विशालकाय नोटों की माला पहन कर खूब इतराता रहा। लोग उसके साथ सेल्फी खिंचवाते रहे।
Rajasthan News : बीच रास्ते में ऐसे हुई माला की लूट
शादी की रस्मों के बाद जब नोटों की माला का मालिक माला समेट कर अपनी बाइक पर वापस जा रहा था, तो अचानक बीच सड़क पर क्रेटा से लुटेरों ने माला वाले शमसुद्दीन की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वो लड़खड़ा कर गिरा और लुटेरों ने उसे हथियार दिखा कर डराते हुए उसकी नोटों की माला लूट ली।
सोशल मीडियो में नोटों की विशाल माला का एक वीडियो देखें-
https://x.com/mktyaggi/status/
Rajasthan News : अब सोशल मीडिया पर लोग ले रहे हैं मजे
अब नोटों की माला की लूट का ये मामला सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसकी तस्वीरों और वीडियो पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। ज्यादातर लोग ऐसे दिखावे को बेकार और गैर जरूरी बता रहे हैं। कुछ तो ऐसे भी हैं, जो लूट को भी सही ठहरा रहे हैं और कुछ का कहना है कि इस लूट में शादी वाले घर के कुछ लोग भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल जांच जारी है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक माला का कोई सुराग नहीं था।
Haridwar Rape Case : BJP नेत्री ने अपनी ही 13 साल की बच्ची का करा दिया गैंगरेप, BF समेत हुई अरेस्ट..