
Lashkar Terrorist Killed. अज्ञात बंदूकधारी पाकिस्तान में हमेशा एक्टिव रहते हैं.
Lashkar Terrorist Killed – पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैय्यबा के एक और खूंखार आतंकवादी को अज्ञात बंदूकधारियों ने जहन्नुम के लिए रवाना कर दिया। बंदूकधारी कौन थे, कहां से आए, कहां चले गए, फिलहाल इसका कोई पता नहीं है। सैफुल्लाह खालिद नाम का ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैय्यबा के पहली कतार का आतंकवादी था जिसे उसके आकाओं ने भारत में खून खराबे का काम सौंपा था और वो नेपाल में छुप कर भारत के खिलाफ एक के बाद एक आतंकी साजिश रच रहा था। लेकिन उसकी साजिशों का अब दी एंड हो चुका है।
Lashkar Terrorist Killed – भारत में कई आतंकी हमले करवा चुका था खालिद
इस पर फायरिंग सिंध प्रांत के बदीन जिले के माटली कस्बे में हुई। इस हमले के बाद वो देर तक जमीन पर पड़ा पड़ा तड़पता रहा। लोग तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। आखिरकार उसकी जान चली गई। उस पर हुए हमले के बाद के कई वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया से तेजी से वायरल हो रहे हैं। सैफुल्लाह के बारे में बताया जाता है कि उसने बेंगलुरु में साल 2005 में एक पब्लिक गैदरिंग में कुछ आतंकियों से फायरिंग करवाई थी, जिसमें एक शिक्षाविद की जान चली गई थी। इसके बाद उसने भारत पर एक के बाद एक कई हमले किए।
Lashkar Terrorist Killed – आरएसएस मुख्यालय पर हमले का था मास्टरमाइंड
खबरों के मुताबिक सैफुल्लाह खालिद ने साल 2006 में नागपुर के आरएसएस हेडक्वार्टर में हमले की तैयारी की थी। तब पुलिस की वर्दी कुछ आतंकियों ने हथियारों के साथ मुख्यालय पर धावा बोला था, लेकिन इससे पहले कि वो कोई खून खराबा कर पाते, पुलिस को भनक मिल गई और पुलिस ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था। उनके पास से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ था। दो साल बाद उसने रामपुर के सीआरपीएफ कैंप पर हमला करवाया, जिसमें हमारे 7 जवान शहीद हो गए।
पाकिस्तानी जासूस ज्योति के किस्से भी कम नहीं हैं. पढ़िए-
https://newschronicles.in/jyoti-malhotra-7789-2/
सैफुल्लाह खालिद पर हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट पढ़ें-
https://zeenews.india.com/india/top-
सैफुल्लाह नेपाल में रह कर अपने संगठन के लिए फंड इकट्ठा करता था और नौजवानों का ब्रेन वॉश कर उन्हें भारत के खिलाफ हमले के लिए उकसाता था। उसे कोई पहचान ना सके, इसलिए कई सालों तक वो हिंदू नाम से ही नेपाल में छुपा रहा। लेकिन बीच-बीच में उसका पाकिस्तान आना-जाना लगा रहता था। इन दिनों वो पाकिस्तान में था, लेकिन अज्ञात बंदूकदारियों ने उसे टारगेट कर लिया।
UP News : उस्मान पाकिस्तान सपोर्टर था, पुलिस ने समझाया.. फिर वो भारत माता की जय बोलने लगा..