
Kashmir Encounter. एनकाउंटर की ड्रोन इमेज में छुपा हुआ नजर आया आतंकी.
Kashmir Encounter – कश्मीर में आतंकवादियों को चुन-चुन कर ठिकाने लगाने का भारतीय सुरक्षा बलों का मिशन लगातार जारी है। मंगलवार को भारतीय जांबाजों ने लश्कर ए तैय्यबा के तीन आतंकवादियों को ढेर किया था और अब गुरुवार को अवंतीपुरा के त्राल में जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को जहन्नुम के लिए रवाना कर दिया गया।
Kashmir Encounter – ड्रोन फुटेज में छिपे हुए दिखे कायर आतंकवादी
लेकिन इस एनकाउंटर के बीच सुरक्षा बलों की ओर से उड़ाए गए ड्रोन में कायर आतंकियों के दुम दबा कर छुपे होने की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें सिर पर नाचते मौत का खौफ आतंकवादियों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा है। ऐसे ही एक दूसरे ड्रोन फुटेज में एक सुरक्षा बलों की गोली से एक आतंकवादी के चिथड़े उड़ने की तस्वीरें भी कैद हुई हैं।

Kashmir Encounter – तीन मारे गए.. बाकियों का हिसाब है जारी
सुरक्षा बलों ने त्राल में जिन तीन आतंकवादियों को मार गिराया है, उनमें यावर अहमद भट्ट, आमिर नजीर वानी और आसिफ अहमद शेख शामिल हैं। आतंकवादियों के खिलाफ मिशन में लगे सुरक्षा बलों को शक है कि अभी उस ठिकाने में कुछ और आतंकवादी छिपे हो सकते हैं। लिहाजा एनकाउंटर इन पंक्तियों के लिखे जाने तक जारी है।
आतंकियों के सफाये पर आप एनडीटीवी की ये खबर पढ़ सकते हैं-
https://www.ndtv.com/india-news/jammu-
झारखंड से आई ये कचोटने वाली खबर भी पढ़ें-
https://newschronicles.in/jharkhand-news-7688-2/
पहलगाम के आतंकवादी हमले में शामिल करीब 14 आतंकवादियों की पहचान कर सुरक्षा बलों ने उनके पोस्टर जगह जगह लगाए हैं और इनके बारे में जानकारी देने वालों को 20 लाख रुपये के इनाम का ऐलान भी किया गया है। भारतीय एजेंसियों ने कई आतंकवादियों की पहचान कर उन्हें ठिकाने भी लगा दिया है। यानी इन दरिंदों की उल्टी गिनती चालू है।
Ballia News : बेकाबू हुए बीजेपी नेता बब्बन सिंह, पब्लिक प्लेस में ही डांसर के साथ कर डाली ये हरकत..