
India To Expose Pakistan. भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पार्टनर नेशंस का दौरा करेगा. पाक की करतूतों का सबूत देगा.
Ceasefire India Pakistan – पाकिस्तान की दगाबाजी वाली फितरत ने भारत और पाकिस्तान के दरम्यान हुए सीजफायर का भी मजाक बना दिया है। अमेरिका इस सीज फायर पर दोनों देशों को बधाई तो दे रहा है, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार भी जता रहे हैं, लेकिन हकीकत यही है कि शनिवार रात के सीजफायर वायलेशन के बाद अब ये समझ में नहीं आ रहा है कि इस मामले का ऊंट आने वाले दिनों में किस करवट बैठेगा? (Ceasefire India Pakistan)
Ceasefire India Pakistan – सीजफायर करने के 4 घंटे बाद ही मुकर गया पाक
अगर बीती रात यानी शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात की बात करें, तो पाकिस्तान सीजफायर के लिए हामी भरने के बाद फिर से सीजफायर उल्लंघन पर उतर आया। शाम होते ही उसने एक के बाद सैकड़ों ड्रोन से भारत पर हमला करने की कोशिश की। जिसका भारत ने भी करारा जवाब दिया और ना सिर्फ ड्रोन को हवा में भी राख कर दिया, बल्कि उसके कई अहम ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए। लेकिन इसी के साथ ये सवाल उठा कि अब सीजफायर का क्या होगा?

Ceasefire India Pakistan – सीजफायर पर ट्रंप से सवाल पूछने लगे लोग
जाहिर है अमेरिका ने इस मामले में मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। खास कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस सीजफायर का श्रेय लेते हुए एक्स पर सीजफायर संबंधी पोस्ट भी लिखा था। ऐसे में लोगों ने एक्स पर डोनाल्ड ट्रंप को मैसेज करने की शुरुआत कर दी। बेशुमार लोगों ने उन्हें पोस्ट लिख कर याद दिलाया कि उन्होंने पाकिस्तान पर यकीन करके बहुत बड़ी गलती कर दी। ऐसे में अब उम्मीद की जाती है कि रविवार को भारत और अमेरिका के दरम्यान इस सीजफायर उल्लंघन को लेकर भी कोई ना कोई बातचीत जरूर होगी।
सलमान खान ने एक्स पर कुछ लिखा और फिर डिलीट कर दिया. क्यों?
https://newschronicles.in/salman-khan-on-ceasefire-auto-draft/
भारत-पाकिस्तान के सीजफायर पर हिंदुस्तान टाइम्स की खबर पढ़ें-
https://www.hindustantimes.com/india-news/
Ceasefire India Pakistan – सीजफायर पर अब आगे क्या? रविवार का दिन है अहम
फिलहाल लेटेस्ट न्यूज यही है कि रात साढ़े ग्यारह बजे के बाद से पाकिस्तान ने नए सिरे से कोई भी हमला करने की गलती नहीं की है। लेकिन उसकी दगाबाजी की फितरत को देखते हुए ये समझ पाना मुश्किल है कि वो आखिर कब तक अपनी बातों पर कायम रहेगा। सीजफायर के लिहाज से रविवार का दिन बेहद क्रूशियल यानी अहम होने वाला है।
Ceasefire India Pakistan : पिट-पिटा कर युद्ध विराम को राजी हुआ पाक, भारत ने कहा- अबकी गलती की तो..