
Harsha Richhariya Marriage Proposal. मैरिज प्रोपोजल से खासे गुस्से में दिखीं हर्षा.
Harsha Richhariya Marriage Proposal – महाकुंभ में सबसे खूबसूरत साध्वी के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली हर्षा रिछारिया ने सोशल मीडिया पर खुद से बदतमीजी करने वाले एक लड़के को इतना करारा जवाब दिया है कि सोशल मीडिया पर हर्षा का वो जवाब वायरल हो गया है। हर्षा से एक अजनबी मुस्लिम लड़के असलम पठान ने शादी की बात कही थी। जिस पर हर्षा ने जवाब दिया, “क्या मुझे हिंदू शेरों को छोड़ कर *** पसंद आएंगे?” (Harsha Richhariya Marriage Proposal)
हर्षा रिछारिया एक मॉडल और सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर रही हैं। जो पहली बार तब सुर्खियों में आई थी, जब वो कुंभ के दौरान निरंजनी अखाड़े के एक रथ में सवार दिखीं। लोगों ने उन्हें साध्वी समझ लिया और सबसे खूबसूरत साध्वी बताने लगे। हालांकि हर्षा ने साफ किया कि वो ना तो साध्वी हैं और ना ही कभी उन्होंने ऐसा कोई दावा ही किया है।
हर्षा को दिया गया शादी के प्रस्ताव का स्क्रीनशॉट देखें-

शादी के प्रस्ताव के बदले में हर्षा ने क्या कहा, वो देखें-

Harsha Richhariya Marriage Proposal – शादी का प्रस्ताव देने वाले लड़के को बुरी तरह लताड़ा
अभी हाल ही में हर्षा ने उत्तर प्रदेश में पैदल ही हिंदू जागरण यात्रा की शुरुआत की थी। लेकिन हिंदुत्व के लिए आवाज बुलंद करने वाली हर्षा को जब बिल्कुल ब्लंट तरीके से ई-मेल किसी मुस्लिम लड़के के शादी का प्रस्ताव आया, तो हर्षा ने उसे बेहद कड़वा जवाब दिया। और ना सिर्फ जवाब दिया, बल्कि अपने जवाब को सोशल मीडिया पर भी डाल दिया। अब आइए सिलसिलेवार तरीके से पूरी कहानी समझते हैं।
हर्षा को ई-मेल पर असलम पठान नाम के एक लड़के ने लिखा, “हाय हर्षा, हाऊ आर यू? मुझे आपसे शादी करनी है, बताओ क्या करना होगा आपसे आप बताओ.. आप जब भी भोपाल आ जाओ कल कहो तो कल ही कर लूंगा, बट करूंगा आपसे। आप शर्त बताओ क्या शर्त है?” इस पर हर्षा ने सोशल मीडिया में जवाब लिखा, “तो ये मेल मैंने आज सुबह देखा.. सबसे पहले तो इस बंदे की हिम्मत की तारीफ करनी चाहिए कि उसने ये भेजा भी तो किसको भेजा..”
हर्षा ने इस सिलसिले में एक वीडियो भी बनाया है-
https://x.com/TheSootr/status/
Harsha Richhariya Marriage Proposal – तुम जब अपनों के सगे नहीं तो किसी के क्या सगे बनोगे?
हर्षा ने आगे लिखा है, “दूसरी बात तुमको क्या लगता है कि हमें हिंदू शेरों को छोड़ कर *** पसंद आएंगे? तीसरी बात अगर आज मैं हिंदू हूं तो मेरे दादा-परदादा ने धर्म परिवर्तन की लड़ाई लड़ी होगी और धर्म परिवर्तन के खिलाफ अब मैं खड़ी हूं.. चौथी बात, तुम ना अपनी मां के सगे हो, ना बहन बेटियों के.. तो फिर तुम किसी और के सगे क्या बनोगे? हर हर महादेव..”
सीमा हैदर पर न्यूज क्रॉनिकल्स की ये खबर देखें-
https://newschronicles.in/seema-haider-latest-news-hindi-auto-draft/
हर्षा ने इस जवाब के साथ एमपी पुलिस, सीएम मध्य प्रदेश और पीएम नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है। जाहिर है हर्षा इस प्रस्ताव से खासे गुस्से में हैं। लेकिन उन्होंने इसे लेकर अलग से कोई पुलिस कंप्लेंट नहीं की है।
Shankaracharya On Rahul Gandhi : राहुल अब नहीं रहे हिंदू.. धर्म के अपमान पर किया गया निकाल बाहर..