
India Pakistan War News. आतंक के इन गंदे कीड़ों को जल्द मसलेगा भारत.
India Pakistan War News – हाफिज सईद, मौलाना मसूद अजहर, दाऊद इब्राहिम… ये वो तीन नाम हैं कि जो सालों से भारत के निशाने पर रहे हैं… अगर इन्हें भारत का टारगेट नंबर वन, टू और थ्री कहा जाए, तो भी ये भी गलत नहीं होगा। लेकिन अब पहलगाम में हुए टेरर अटैक के बाद इन्हीं टारगेट नंबर वन, टू और थ्री को जान के लाले पड़ गए हैं। क्योंकि भारत कभी भी पाकिस्तान में घुस कर आतंक के इन आकाओं को मौत की नींद सुला सकता है। इसके अलावा अगर कोई चौथा टारगेट है, वो खुद पाकिस्तानी आर्मी का चीफ आसिम मुनीर और उसका आर्मी हेडक्वार्टर है। (India Pakistan War News)
India Pakistan War News – पीएम मोदी ने दे रखी है आतंक पर स्ट्राइक की खुली छूट
पीएम मोदी ने जल, थल और नभ यानी तीनों सेनाओं को आतंकवादियों से निपटने की खुली छूट दे दी है। ऐसी में भारतीय सेनाएं कभी भी पाकिस्तान स्ट्राइक कर सकती हैं और इन स्ट्राइक में अगर कोई सबसे ज्यादा निशाने पर हैं, तो वो यही तीनों लोग हैं। जाहिर है भारत के इस तेवर के बाद ये आतंकी बेहद डरे हुए हैं और अब सुरक्षित ठिकाने की तलाश में भागते फिर रहे हैं। लेकिन भारत का सर्विलांस सिस्टम, डिटेक्शन और सटीक निशाना लगाने की काबिलियत इन शैतानी ताकतों की सारी कोशिशों के बावजूद इन्हें मिट्टी में मिलाने की कुव्वत रखता है।
India Pakistan War News – हमले के खौफ से सहमा पाकिस्तान गीदड़भभकी दे रहा है
पाकिस्तान भारत के हमले के खौफ से इतनी बुरी तरह डरा हुआ है कि वो हर चंद घंटों के बाद भारत के हमला करने की आशंका जता रहा है। साथ ही ये भी कह रहा है कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला करने की गलती की, तो पाकिस्तान भी जवाबी कार्रवाई करेगा। लेकिन सच्चाई यही है कि भारत की आर्थिक स्थिति से लेकर फौजी ताकत तक मामले में पाकिस्तान कहीं नहीं टिकता है और ऐसे में अगर पाकिस्तान भारत पर कोई जवाबी कार्रवाई करने गलती करता है, तो उस बार उसे ऐसी कीमत चुकानी होंगी कि पाकिस्तान की नस्लें याद रखेंगी।
देखिए भारत को किन लोगों ने धर्मशाला समझ रखा है-
https://newschronicles.in/cross-border-terrorism-auto-draft/
हाफिस सईद समेत पाकिस्तानी आतंकियों पर इंडिया टुडे की ये रिपोर्ट पढ़ें-
https://www.indiatoday.in/world/story/lashkar-chief
India Pakistan War News – भारत ने फिक्स किए टारगेट.. पाक आर्मी चीफ भी निशाने पर
सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान पर होने वाले सैन्य कार्रवाई के मद्देनजर भारत ने जो तैयारी की है, उसके मुताबिक टारगेट फिक्स कर लिए गए हैं। इस टारगेट में ऊपर मौजूद तीनों आतंकियों के अलावा पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर और उसका आर्मी हेडक्वार्टर और पाकिस्तान में मौजूद टेटर कैंप्स सबसे ऊपर हैं। इनमें जैश से मोहम्मद से लेकर लश्कर ए तैय्यबा, जमात उद दावा और टीआरएफ यानी द रजिस्टेंस फ्रंट जैसे तमाम आतंकी संगठनों के ट्रेनिंग कैंप और लॉन्चिंग पैड शामिल हैं। यानी चंद लफ्जों में कहें तो अब आर-पार की घड़ी आ चुकी है।