
Ferrari Fire. शो रूम से निकलते ही जल कर खाक हुई फरारी.
Ferrari Fire – फरारी इस दुनिया में लाखों लोगों की ड्रीम कार है। ये और बात है कि इनमें से ज्यादातर लोग पूरी जिंदगी अपना ये ड्रीम पूरा नहीं कर पाते। लेकिन जरा सोचिए कोई शख्स पूरे 10 सालों तक अपने इस सपने को पूरा करने के लिए मेहनत करे और आखिरकार उसे हासिल भी कर ले, लेकिन जब उस कार को चलाने और उसके मजे लेने की बारी आए, तो कार महज घंटे भर में ही जल कर राख हो जाए, तो उस शख्स के दिल पर क्या गुजरती होगी। (Ferrari Fire)

Ferrari Fire – तकदीर भी इंसान को कई बार अजीब मोड़ पर ले आती है
ये कहानी है कि जापान के एक ऐसे ही म्यूजिक प्रोड्यूसर की, जिसने बड़ी मेहनत से ये कार खरीदी थी लेकिन कार शो रूम से बाहर आने के महज घंटे भर के अंदर पूरी तरह जल गई। 33 साल के म्यूजिक प्रोड्यूसर होनकॉन ने अपने साथ हुई इस अफसोसनाक वारदात की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो जलती हुई कार के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं। लेकिन ये भी एक गौर करने वाले बात है कि उनके चेहरे से हंसी तब भी गायब नहीं हुई। इस कार को उन्होंने 2 करोड़ 50 लाख रुपये से भी ज्यादा की कीमत चुका कर खरीदा था।
सोशल मीडिया पर वाकये से जुड़ा एक वीडियो क्लिप देखें-
https://x.com/Mackey_0430/status/
पहलगाम आतंकी हमले का कोड लैंग्वेज कनेक्शन. न्यूज क्रॉनिकल्स की रिपोर्ट-
https://newschronicles.in/pahalgam-attack-auto-draft/
Ferrari Fire – फरारी में आग लगने के वजह पर है रहस्य का पर्दा
फिलहाल ये पता नहीं चल सका है कि आखिर इतने अच्छे कार में एकाएक आग लग जाने की वजह क्या रही? लेकिन इन तस्वीरों को देख कर लोग फरारी की सेफ्टी पर तो सवाल उठा ही रहे हैं। बगैर किसी क्रैश या बाहरी वजह के आखिर किसी कार में आग कैसे लग सकती है? ये मामला सिर्फ ढाई करोड़ की कार के राख होने का नहीं है, बल्कि फरारी चलाने वाले ग्राहकों की जिंदगी से भी जुड़ा है। टोक्यो में इस म्यूजिक प्रोड्यूसर ने 16 अप्रैल को ये कार खरीदी थी। रास्ते में कार से धुआं निकला और 20 मिनट में सब खत्म।