
Vinay Narwal. एक पिता के लिए बेटे की अस्थियां बहाने से ज्यादा मुश्किल काम और क्या हो सकता है?
Vinay Narwal – विनय नरवाल के पिता की इन तस्वीरों को देख कर किसी का भी कलेजा फट जाएगा। एक पिता के लिए अपने जवान बेटे की मौत से ज्यादा बड़ा गम और क्या हो सकता है? तो राजेश नरवाल उन दुखी पिताओं में शामिल हैं, जिन्हें सिर्फ नफरती आतंकवादियों की वजह से ये दर्दनाक दिन देखना पड़ा। शुक्रवार को जब राजेश नरवाल अपने बेटे अस्थियां हरिद्वार के गंगा नदी में प्रवाहित करने पहुंचे, तो अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख सके। अपने लाडले विनय की याद में मां गंगा के सामने उनकी आंखों से भी मानों गंगा-जमना की धार फूट पड़ी। वो फफक-फफक कर रोने लगे। (Vinay Narwal)

Vinay Narwal – नेवी ऑफिसर की आतंकियों ने नाम और धर्म पूछ कर उनकी पत्नी के सामने हत्या की थी
विनय नरवाल की पहलगाम में आतंकियों ने 22 अप्रैल को नाम और धर्म पूछ कर उनकी पत्नी के सामने हत्या कर दी थी। इंडियन नेवी के ऑफिसर विनय नरवाल की अभी-अभी शादी हुई थी। लेकिन बेगुनाह विनय नरवाल को आतंकियों ने ऐसी भयानक मौत दी कि देखने कांप गए। आतंकियों की गोलियों का शिकार बनने वाले विनय अकेले नहीं थे। बल्कि उनके साथ 25 और लोगों की आतंकियों ने भयानक तरीके से हत्या कर दी। कहने को ये गम सिर्फ 26 परिवारों का नहीं, बल्कि पूरे भारत का है, लेकिन जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके गम की किसी और के गम से कोई तुलना नहीं हो सकती।

सोशल मीडिया पर विनय के अस्थि विसर्जन का मार्मिक वीडियो देखें-
https://x.com/SachinGuptaUP/status/1915711087418499234
खान सर ने आतंकियों के धर्म को लेकर कह दी बहुत बड़ी बात-
https://newschronicles.in/khan-sir-video-auto-draft/
Vinay Narwal – पिता की आंखों के सामने एक पल में घूम गया लाडले बेटे का सारा जीवन
विनय नरवाल के पिता नरवाल अपने बेटे के अंतिम संस्कार के बाद जब शुक्रवार को हरिद्वार के गंगा नदी में अपने बेटे की अस्थियों का विसर्जन करने पहुंचे, तो शुरू में तो उन्होंने खुद को संभाले रखा, लेकिन जब अस्थियां गंगा नदी में विलीन होने लगी, तो फिर उनकी भावनाएं भी आंखों के रास्ते बह निकलीं। वो बेतहाशा रोने लग गए। किसी तरह नाते-रिश्तेदारों ने उन्हें संभाला। जरा सोचिए उनके दिल पर क्या गुजर रही होगी। आंखों के सामने विनय की पैदाइश से लेकर, जिंदगी के हर छोटे-बड़े पल, शादी, सुख-दुख सब एक ही पल में गुजर गए होंगे और बेचारे राजेश नरवाल रोने लग पड़े।