
Agra News. जब संदूक के अंदर पकड़े गए प्रेमी महाशय.
Agra News – आज कल हत्या करने के बाद लाशों को ठिकाने लगाने के लिए उन्हें बैग और सूटकेस में भरने का चलन हो गया है। लेकिन यहां एक शख्स जीते जी जान बचाने के लिए संदूक में घुस गया। मगर बदकिस्मती देखिए कि संदूक में घुस कर भी भाई को जान के लाले पड़ गए। लोगों ने उसे संदूक के अंदर से ढूंढ निकाला और फिर इतनी बुरी तरह पीटा कि जान जाते-जाते बची। (Agra News)
मामला यूपी के आगरा का है। जहां एक नौजवान अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने चोरी-छिपे उसके घर आया हुआ था। लेकिन प्रेमिका के घर वालों को उसके वहां पहुंचने की खबर मिल गई। बस.. फिर क्या था? सबने मिल कर लड़के की तलाश चालू कर दी और वो मिला गर्लफ्रेंड के कमरे में बड़े से संदूक के अंदर और वो भी बगैर कपड़ों के।
Agra News – आधी रात घर में घुस आए प्रेमी की हुई जमकर मरम्मत
इसके बाद तो वही हुआ, जो आप सोच रहे हैं। लड़की के घर वालों ने इस शख्स की इतनी बुरी तरह से पिटाई की कि देखने वालों के रौंगटे खड़े हो गए। घर से उठा शोर-शराबा मोहल्ले तक पहुंच गया। पूरे इलाके के लोग इस मकान के आगे इकट्ठा हो गए। पहले लोगों ने घर में घुस आए इस शख्स को जम कर पीटा और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
Agra News – छत में सो रहा पति पानी पीने नीचे आया तो खुली पोल
अब पूरे सिलसिले को समझिए। मामला आगरा के फतेहाबाद इलाके के एक गांव का है। बताया जाता है कि रात को परिवार के सारे लोग घर की छत पर सो रहे थे। लेकिन बस घर की बहू नीचे अपने कमरे में सो रही थी। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उसके पति को प्यास लगी और वो जब पानी पीने नीचे आया,तो उसे अपने कमरे में किसी पुरुष की आवाज सुनाई। इसके बाद वो अपने कमरे में घुसने के लिए दरवाजा खटखटाने लगा।
Agra News – प्रेमिका ने गहरी नींद में होने का ड्रामा कर प्रेमी को बचाने की कोशिश की
उसकी पत्नी ने नींद में होने का नाटक करते हुए दरवाजा खोलने में काफी देर की। तब तक पत्नी का आशिक गायब हो चुका था। पति ने तलाश शुरू की। पहले दरवाजों के पीछे, फिर पलंग के नीचे और आखिरकार जब शक गहरा गया तो फिर उसने संदूक के अंदर देखने का फैसला किया। फिर तो जैसे ही संदूक का ऊपरी कवर खोला गया, अंदर मियां आशिक बगैर कपड़ों के ही पकडे़ गए। फिर तो पूरे परिवार ने मिल कर उसकी जो खातिरदारी की कि बस पूछिए ही मत। पता चला कि खुद प्रेमिका ने ही रात को फोन कर प्रेमी को अपने कमरे में बुला लिया था।
सोशल मीडिया पर प्रेमी की पिटाई का वीडियो देखें-
https://x.com/SachinGuptaUP/status/
अब भागे भागे फिर रहे हैं सास और दामाद-
https://newschronicles.in/saas-damad-news-%
Agra News – प्रेमिका भी शादीशुदा.. प्रेमी भी शादीशुदा
खास बात ये है कि शादीशुदा प्रेमिका से मिलने जो नौजवान पहुंचा था, वो खुद भी शादीशुदा है। यानी दोनों शादीशुदा होने के बावजूद एक दूसरे के साथ रिलेशन में हैं और इसी रिलेशन को आगे बढ़ाने के चक्कर में इस बार उनकी पोल पट्टी खुल गई है। फिलहाल सोशल मीडिया में संदूक के अंदर घुसे आशिक का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग चटखारे लेकर इसे शेयर कर रहे हैं।
Deoria News : घर से 60 किमी दूर ट्रॉली बैग में फेंकी पति की लाश, मगर इस एक गलती से खुल गई पोल..