
Meerut News. घर में पड़ती अमित की लाश के पास मौजूद सांप. बिस्तर से निकाला गया सांप.
Meerut News – जहां से आम लोगों के सोचने समझने की क्षमता खत्म होती है, शातिर किस्म के लोगों का दिमाग वहीं से चलना शुरू होता है। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं, आगे आप खुद ही समझ जाएंगे। ये मामला यूपी के मेरठ का है। मेरठ के एक गांव अकबरपुर सादात का एक नौजवान अमित शनिवार रात को काम-काज के बाद घर लौटा और खाना वगैरह खाने के बाद सोने चला गया। लेकिन अगले दिन सुबह जब घर वालों ने उसे जगाने की कोशिश की, तो उसके शरीर में कोई हलचल नहीं दी। (Meerut News)
इससे पहले कि घर वाले उसे जगाने में कामयाब हो पाते, उनकी नजर एक ऐसी चीज पर पड़ी, जिसे देख कर सारे लोग पीछे हट गए। ये चीज कुछ और नहीं बल्कि एक बड़ा सा सांप था, जो बिस्तर में उसके बगल में कुंडली मार कर बैठा था। आनन-फानन में घर वालों के साथ-साथ आस-पास के लोग भी मौके जमा हो गए। अब सारे लोग ये पता लगाने की कोशिश करने लगे कि आखिर सांप कहां से आया? इस बीच लोगों ने जब बचते-बचाते अमित को करीब देखा, तो उसके शरीर में सांप के काटे जाने के निशान भी नजर आए।

Meerut News – अमित के शरीर पर सांप के काटे जाने के कई निशान थे
तुरंत लोगों ने एक सपेरे को बुलाया। सपेरे ने आकर आखिर किसी तरह सांप को काबू में कर लिया। लेकिन तब तक अमित की जान जा चुकी थी। लोगों ने जब अमित की लाश देखा, तो उस पर सांप के काटे जाने के कम से कम दस निशान थे। अब एक ही सांप किसी को दस बार कर काट कर उसकी जान ले ले, ये थोड़ा अजीब मामला था। खैर खबर पुलिस को मिली। पुलिस ने अमित के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
Meerut News – पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आते ही खुल गई पोल
यहां तक मामला अजीब होने के बावजूद कहानी सीधी-सपाट थी। लेकिन इसके आगे जो कुछ हुआ, वो अजीब था। इस मामले में जब अमित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया, तो कहानी एकाएक पलट गई। पता चला कि अमित की मौत सांप की डसने की वजह से नहीं, बल्कि गला दबाए जाने की वजह से हुई है। यानी उसकी मौत कोई हादसा नहीं बल्कि एक हत्या थी, जिसे घर के अंदर ही किसी ने अंजाम दिया था। अब शक की सुई घर वालों के ऊपर ही घूमने लगी।
Meerut News – गूगल से आइडिया लेकर पत्नी और BF ने किया मर्डर
तफ्तीश हुई तो पता चला कि अमित की पत्नी रविता का अमरदीप नाम के किसी लड़के से अफेयर था। ये दोनों अमित को अपनी मुहब्बत के रास्ते से हटाना चाहते थे। जिसके लिए खुद अमित की पत्नी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर ये भयानक साजिश रची थी। पता चला है कि दोनों ने कत्ल की साजिश रचने का आइडिया गूगल सर्च कर लिया था। लेकिन तमाम कोशिश के बावजूद उनकी पोल खुल गई।
अब इस वारदात का खुलासा होने के बाद लोगों के मेरठ के सौरभ मर्डर केस की याद आने लगी है, जिसमें पत्नी मुस्कान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी और लाश को ड्रम में भर दिया था।
घर में पड़ी अमित की लाश और उसके सांप का वीडियो देखें (तस्वीरें विचलित कर सकती हैं)-
https://x.com/SachinGuptaUP/status/
न्यूज क्रॉनिकल्स की एक और खबर पढ़ें-
https://newschronicles.in/harsha-richhariya/
असल में अमित की मौत के बाद जिस सांप को बरामद किया गया, वो भी एक रैट स्नेक है। जिसमें जहर होता ही नहीं है। ऐसे में ये शक और गहरा गया कि आखिर रैट स्नेक के काटने से अमित की मौत कैसे हो गई?