
सास के साथ दामाद फरार
सास के साथ दामाद फरार – प्यार मुहब्बत में लड़के लड़की का एक दूसरे के साथ घर से भाग जाना एक आम बात है। लेकिन प्यार मुहब्बत के चक्कर में कोई लड़का अपनी होने वाली सास को ही लेकर भाग जाए, ऐसा कम ही होता है। मगर अब यूपी के अलीगढ़ में हुए एक ऐसे ही मामले ने लोगों को हैरान कर दिया है। हमने न्यूज क्रॉनिकल्स में बुधवार को ही इस सिलसिले में एक खबर प्रकाशित की थी। अब इस केस जुड़ी कुछ ऐसी नई जानकारियां सामने आई हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे। (सास के साथ दामाद फरार)
सास के साथ दामाद फरार – शादी से 10 दिन पहले भाग निकले दोनों
अब आइए आपको वो कहानी और उससे जुड़ी हैरान करने वाली बातें एक-एक कर के बताते हैं। मामला अलीगढ़ के मडराक पुलिस स्टेशन की हद में आने वाले एक गांव का है, जहां एक लड़की की शादी तय हुई थी। शादी 16 अप्रैल को होने वाली थी और इसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। नाते-रिश्तेदारों में शादी के कार्ड भी बांटे जा चुके थे। लेकिन शादी के दस रोज बाकी रहते ही अचानक दामाद अपनी सास के साथ रफूचक्कर हो गया।
सास के साथ दामाद फरार – रुपये-पैसे, जेवर सबकुछ समेट ले गई महिला
खास बात ये रही कि दामाद के प्यार में पागल सास सिर्फ अपनी जरूरत के सामान ही घर से लेकर नहीं गई, बल्कि शादी के लिए तैयार करवाए गए बेटी के सारे जेवर, जिसकी कीमती करीब 5 लाख रुपये से भी ज्यादा है, ढाई लाख कैश और दूसरे सामान भी ले गई। इधर, जब लड़की और उसके पिता को अपने साथ हुए इस धोखे का पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मम्मी के घर से भाग जाने से बेटी को जो सदमा लगा सो लगा, अब हालत ये है कि सारा पैसा लेकर भाग जाने की वजह से घर में बाप-बेटी को खाने तक लाले पड़ गए हैं। बेटी ने मीडिया वालों से बातचीत करते हुए कहा- “मम्मी ऐसी भागी कि सारे पैसे ले गई। हमारे पास चाय और पापे खाने तक पैसे नहीं बचे।”
सास के साथ दामाद फरार – होने वाले ससुर को जवाब, अब तुम इसे भूल जाओ
अब जिसकी अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई थी, उस होने वाले ससुर का परेशान होना तो लाजिमी था। तो परेशान जितेंद्र ने पहले अपनी बीवी को कॉल किया, लेकिन उसने अपने पति से बात नहीं की। इसके बाद जब ससुर होने वाले दामाद को कॉल करने लगा, तो दामाद ने पहले तो उसे इग्नोर किया। लेकिन बाद में टका सा जवाब दिया, “तुम 20 साल तक इसके साथ रह लिए। तुमने इसे बहुत सताया। अब तक इसे भूल जाओ। ये मेरे ही साथ रहेगी।” फिलहाल जितेंद्र इंसाफ की उम्मीद से थाने के चक्कर काट रहा है। उसका कहना है कि एक बार उसका अपनी बीवी और होने वाले दामाद से आमना-सामना हो जाए, बाकी बाद में देखी जाएगी।
सास के साथ दामाद फरार – गिफ्ट के मोबाइल फोन से हो गया खेल
अब जान लीजिए कि आखिर होने वाली सास के साथ दामाद का ये अफेयर चालू कैसे हुआ। तो शादी तय होने के साथ ही होने वाले दामाद का अपने ससुराल में आना-जाना चालू हो गया। लोगों को लगा कि शायद दामाद अपनी होने वाली दुल्हन से मिलने आता है, लेकिन असल में वो अपनी होने वाली सास से मिलने चला आता था। इस बीच सास ने अपने पैसों से दामाद को एक मोबाइल फोन गिफ्ट किया। असल में ये फोन खास मकसद से दिया गया था, ताकि वो चुपके-चुपके उससे बात कर सके। अब दोनों के बीच बातचीत चालू हुई और प्यार बढ़ता रहा।
ये लव स्टोरी भी कम हैरान करने वाली नहीं-
https://newschronicles.in/amroha-love-story/
एनडीटीवी ने इस सिलसिले में एक खबर प्रकाशित की है-
https://ndtv.in/uttar-pradesh-news/up-aligarh
अब सीडीआर वगैरह की जांच से ये पता चला कि दोनों एक दूसरे से दिन में 20-20 घंटे तक बात करते थे। हालांकि ये सही है कि भागने वाली महिला का पति जितेंद्र काम-काज के सिलसिले में अलीगढ़ से दूर बेंगलुरु में रहता था, लेकिन सवाल ये भी है कि जब घर में बेटी चौबीसों घंटे अपनी मां के साथ रहती थी, तो फिर आखिर वो मां अपने प्रेमी से 20-20 घंटे बात कैसे करती थी? ऐसे कुछ सवालों के जवाब तभी मिल सकेंगे, जब पुलिस दोनों को बरामद करने में कामयाब हो जाएगी।