
Priyansh Arya. झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए.
Priyansh Arya – क्या आप जानते हैं कि प्रियांश आर्य टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के ‘गुरु भाई’ हैं? बल्कि सिर्फ गंभीर ही क्यों प्रियांश, नीतीश राणा और उन्मुक्त चंद जैसे धाकड़ खिलाड़ियों के भी ‘गुरु भाई’ हैं। जी.. वही प्रियांश आर्य जिसने पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए चेन्नई के खिलाफ सबसे तेज सेंचुरी ठोक कर सनसनी फैला दी है। (Priyansh Arya)
अब जिन्हें गुरु भाई का मतलब नहीं पता, उनके लिए ये बताए देते हैं कि गुरु भाई मतलब वो रिश्ता, जिसमें दो लोगों के गुरु, कोच या मेंटर कॉमन होते हों। यानी दो ऐसे लोग जो एक ही गुरु से शिक्षा प्राप्त करते हों। असल में प्रियांश आर्य ने दिल्ली के जिन संजय भारद्वाज से क्रिकेट का क, ख, ग सीखा है, वही संजय भारद्वाज गौतम गंभीर, उन्मुक्त चंद और नीतीश राणा के भी गुरु हैं। ऐसे में प्रियांश रिश्ते में इन तीनों माहिर क्रिकेटरों के गुरु भाई हुए।
Priyansh Arya – ‘गंभीर सर’ के साथ प्रियांश की हैं कई यादें
वैसे इन चार गुरु भाइयों में सबसे छोटे प्रियांश आर्य इस बात को खुल कर बताते भी हैं। प्रियांश बताते हैं कि जब वो दिल्ली में भारद्वाज सर के अंडर में ट्रेनिंग किया करते थे, तब भारद्वाज सर का ये हुक्म होता था कि बच्चे नेट के पीछे खड़े होकर गंभीर सर, नीतीश भाई और उन्मुक्त भाई को बैटिंग करते हुए देखें और उनसे सीखें। प्रियांश ने भी बाकी बच्चों की तरह ऐसा किया और इन तीनों से बहुत कुछ सीखा।

Priyansh Arya – जब तकदीर ने दिया था प्रियांश को धोखा
तकदीर हर किसी को बराबर मौका नहीं देती। प्रियांश के साथ भी कुछ ऐसा ही रहा। वरना प्रियांश 2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप में जासवाल के साथ भारत के लिए पारी की शुरुआत कर रहे होते। असल में जब वर्ल्ड कप के लिए टीम का सेलेक्शन हो रहा था तो प्रियांश ने अंडर 16 के लिए क्वालिफाई नहीं किया था, जबकि वो अंडर 19 के लिए ट्रायल दे रहे थे।
देखिए प्रियांश की सेंचुरी पर प्रीति जिंटा ने क्या कहा-
https://x.com/realpreityzinta/status/
न्यूज क्रॉनिकल्स की ये खबर आप मिस नहीं कर सकते-
https://newschronicles.in/yashasvi-vs-ajinkya/
वो इस बात को लेकर निश्चिंत भी थे कि उनका तो सेलेक्शन हो ही जाएगा, क्योंकि उन्होंने ट्रायल मैचेज में ताबड़तोड़ बैटिंग की थी। असल में नियम के मुताबिक जिस प्लेयर ने अंडर 16 के लिए अपनी एज की जांच नहीं करवाई है, वो सिर्फ दो साल के लिए ही अंडर 19 खेलने के योग्य होगा। जबकि प्रियांश जब 17 साल के थे, तभी वो अंडर 19 खेल चुके थे। ऐसे में उन्हें अंडर 19 वर्ल्ड कप की टीम में जगह ही नहीं मिली। लिहाजा उनके करियर को रफ्तार मिलने देर हुई।
Priyansh Arya – 6 छक्के जमाने वाले बैटर में से एक है प्रियांश
लेकिन प्रियांश जिस रफ्तार से डोमेस्टिक क्रिकेट में गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे, उसने सबका ध्यान खींचा था। प्रियांश ही वो बल्लेबाज हैं जिन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग के मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार की ओर से बैटिंग करते हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 50 गेंदों पर 120 रन जड़ दिए थे। खास बात ये रही कि इस मैच में प्रियांश ने स्पिनर मनन भारद्वाज को एक ही ओवर में 6 छक्के मार दिए। एक ओवर में 6 छक्के मारना कोई हंसी खेल नहीं होता। चाहे वो मैच किसी भी लेवल का हो।
Dhoni Retirement : धोनी के रिटायरमेंट पर CSK कोच ने बताई अंदर की बात.. आंखें खोल देने वाली कहानी..