
Shahjahanpur Quran News. नमाज पढ़ते मुसलमान. प्रतीकात्मक तस्वीर. सौजन्य- पेक्सेल्स.
Shahjahanpur Quran News – वक्फ संशोधन बिल को लेकर अभी पूरे देश में घमासान मचा हुआ है और इसी बीच यूपी के शाहजहांपुर में एक ऐसी वारदात हुई, जिससे माहौल खराब होते-होते रह गया। हालांकि इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फुर्ती से जांच की और घटना की सच्चाई को सामने लाने में कामयाब हुई, जिससे हालात को काबू में करने में सुविधा हुई। (Shahjahanpur Quran News)
हुआ यूं कि गुरुवार की रात को लोगों की नजर जलालाबाद इलाके में एक दुकान के सामने मुसलमानों के धार्मिक ग्रंथ कुरान शरीफ के फटे हुए पन्नों पर गई। ये पन्ने रास्ते में बिखरे हुए थे। जिसके बाद लोगों ने शोर मचाना और बवाल करना शुरू कर दिया। आनन-फानन में किसी ने पुलिस को फोन किया और फौरन जलालाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरू कर दी गई।
Shahjahanpur Quran News – भीड़ के गुस्से को देखते हुए पुलिस के हाथ-पांव फूले
हालांकि तब तक इलाके में अच्छा खासा तनाव पैदा हो गया था। हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ अपने गुस्से का इजहार कर रही थी। ऐसे में पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में मौके पर हालात को काबू में करने के लिए एक्सट्रा फोर्स भी मंगवाई गई। दूसरी ओर पुलिस ने पुलिस ने टेक्निकल इनवेस्टिगेशन करते हुए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने का फैसला किया।
Shahjahanpur Quran News – घटना की सच्चाई सामने आने पर चौंके लोग
पुलिस की ये कोशिश रंग लाई। कैमरे में एक नौजवान कुरान शरीफ के पन्ने उन्हें हवा में उड़ाता हुआ नजर आया। ये देख कर पुलिस के भी होश उड़ गए। फौरन अपने इनफॉर्मेशन नेटवर्क के जरिए पुलिस ने ऐसा करने वाले लड़के की पहचान पता करने की कोशिश की और जब उसकी सच्चाई सामने आई, तो लोग सन्न रह गए। इस लड़के का नाम नजीम है।
सोशल मीडिया में घटना से संबंधित वीडियो देखें-
https://x.com/MeghUpdates/status/
वक्फ बिल पर न्यूज क्रॉनिकल्स की रिपोर्ट पढ़ें-
https://newschronicles.in/waqf-bill-kya-hai
पुलिस ने फौरन उसे हिरासत में लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी। हालांकि बाद में नजीम के घरवालों ने कहा कि नजिम की जेहनी हालत ठीक नहीं है, जिसके चलते उसने ऐसा किया। उधर, कुरान फाड़ कर उसे हवा में बिखेरने वाले नौजवान की सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने भीड़ को फिर से समझाने की कोशिश की और इस बार कामयाबी मिली। फिलहाल इलाके में तनाव कम है, लेकिन पुलिस एहतियातन सतर्कता बनाए हुए है।