
Lazy Dog Video.
Lazy Dog Video – आपने ऐसे कुत्तों की किस्से कई बार सुने होंगे, जो अपने मालिक को बचाने के लिए जान की बाजी लगा देते हैं। लेकिन ये वाकया है एक ऐसी लूट का, जिसमें एक आदमी के पालतू कुत्ते के सामने एक लुटेरे ने उसके सोने की चेन झटक ली, आदमी मुंह के बल जमीन पर गिर गया, लेकिन कुत्ता ऐसा काहिल और नाकारा निकला कि उसे पता ही नहीं चला कि उसके मालिक के साथ इतना बड़ा कांड हो गया। (Lazy Dog Video)
Lazy Dog Video – कुत्ते की ये तस्वीरें हैरान करती हैं
सोच उस लुटेरे की भी देखिए, जिसे ये पता था कि वो जिस आदमी को टार्गेट करने जा रहा है, उसके पास विदेशी नस्ल (लैब्राडोर) का कुत्ता है। जो उस पर झपट सकता है। लेकिन लुटेरे ने इस बात की बिल्कुल परवाह नहीं की और कुत्ते को पता भी नहीं चला। फिलहाल लूटपाट की इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग लूटपाट की चर्चा कम, बल्कि कुत्ते के काहिली की चर्चा ज्यादा कर रहे हैं।
मामला मेरठ का है। जहां एक डॉक्टर आरके तोमर अपने पालतू कुत्ते को शाम को टहला रहे थे। पीछे से एक लुटेरा बाइक पर आया। उसने बाइक धीमी की और आराम से एक हाथ से डॉक्टर तोमर के गले से सोने की चेन खींचने लगा। चेन खींचने के झटके से डॉक्टर तोमर मुंह के बल जमीन पर गिर गए। किसी तरह उन्होंने खुद को संभाला और उठे। लेकिन इस दौरान उनका पालतू कुत्ता चुपचाप खड़ा दुम हिलाता रहा।
सोशल मीडिया पर आप लूटपाट का वीडियो देखें-
https://x.com/SachinGuptaUP/status/1903275826633937229
Lazy Dog Video – लोग लूटपाट छोड़ कुत्ते पर चर्चा करने लगे
ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है। जिस पर यूजर्स तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा कि इससे अच्छा तो अपने गली का कुत्ता होता है, जो ऐसी किसी हरकत पर झपट पड़ता है। किसी ने लिखा कि उसने इससे पहले इतना काहिल और नासमझ कुत्ता नही देखा, जिसकी आंखों के सामने उसके मालिक से लूटपाट हो जाए और उसे पता ही नहीं चले।
न्यूज क्रॉनिकल्स की ये खबर भी पढ़ें-
https://newschronicles.in/dog-oreo-casey-colvin
जाहिर है इंसानों की तरह जानवरों की अपनी-अपनी समझ होती है। स्वभाव होता है। कई जानवर काफी तेज दिमाग होते हैं, तो कुछ बुद्धू। इस मामले में लगता है कि कुत्ता थोड़ा जरूरत से ज्यादा ही बुद्धू था। जिसकी वजह से लूटपाट की इस वारदात की तस्वीरों के सामने आने के बाद लोग अपराधी और वारदात के बारे में कम बल्कि कुत्ते के बुद्धू होने की चर्चा ही ज्यादा कर रहे हैं।
Dog Saved Man – जब मालिक को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ गया जर्मन शेफर्ड.. ये वाकया रुला देगा..