
Meerut Murder. पति की हत्या के लिए मुस्कान ने खरीदी थी नींद की गोलियां.
Meerut Murder – मेरठ में अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने वाली लड़की मुस्कान ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए ऐसी गहरी साजिश रची थी कि उसके बारे में जानकर अब पुलिस वाले भी हैरान हो रहे हैं। मुस्कान और उसका ब्वॉयफ्रेंड साहिल, मुस्कान के पति सौरभ की जान लेने से पहले उसे गहरी नींद में सुलाना चाहते थे। ताकि जब उसे चाकू मारे जाएं, तो वो विरोध ना कर सके और इसके लिए दोनों ने पहले से ही खतरनाक प्लानिंग शुरू कर दी थी। (Meerut Murder)
Meerut Murder – सौरभ के कत्ल की महीने भर से चल रही थी प्लानिंग
सौरभ का क़त्ल 3 और 4 मार्च की दरम्यानी रात को हुआ। लेकिन कत्ल की प्लानिंग करीब महीने भर से चल रही थी। पुलिस की जांच में पता चला है कि मुस्कान इस प्लानिंग के तहत 22 फरवरी को मेरठ के शारदा रोड पर मौजूद एक डॉक्टर की क्लिनिक में गई और ये बताया कि उसे डिप्रेशन की शिकायत है। नींद नहीं आती। डॉक्टर ने उसकी जांच की और कोई खास समस्या नहीं मिलने पर एक-दो दवाएं लिख कर दे दीं। मगर मुस्कान के दिल में तो कुछ और चल रहा था।

मुस्कान चाहती थी कि डॉक्टर उसे ढेर सारी नींद की गोलियां और ऐसी दवाएं लिख कर दे दें, जिन्हें खाने के बाद इंसान को होश ही ना रहे। लेकिन क्लीनिक में उसके मनमुताबिक बात नहीं हुई। इसके बाद वो घर लौट कर आई। फिर उसने गूगल पर ऐसी दवाओं के बारे में रिसर्च करना शुरू किया। जानकारी जुटाई कि कौन कौन सी दवाएं इंसान को नीम बेहोशी की हालत में पहुंचा सकती है। इसके बाद मुस्कान ने ऐसी कुछ दवाओं के नाम अपनी तरफ से ही डॉक्टर की ओर से दी गई पर्ची में जोड़ दिए।
Meerut Murder – बहाना बना कर खरीदी नींद की गोलियां
इसके बाद वो साहिल के साथ फिर से बाजार गई और वहां दवा की दुकान से नींद की गोलियों के अलावा और भी कई तरह की दवाइयां खरीद कर लाई। यहीं से उसने चिकन काटने के बहाने से चाकू और दूसरे सामान भी खरीदे। 3-4 मार्च की रात को सौरभ डिनर के लिए अपने घर से कोफ्ता लेकर आया था। उसने घर आने के बाद मुस्कान से खाना सर्व करने को कहा। मुस्कान ने नजर बचा कर कोफ्ते की सब्जी में नींद की गोली और वो तमाम तरह की दवाएं मिला दीं, जिससे इंसान का प्रतिरोध करना मुश्किल हो जाए।
सोशल मीडिया पर इस खबर से जुड़ी कुछ और जानकारी-
https://x.com/sumityou40/status/

हुआ भी यही। नींद की दवा वाली सब्जी खाने के बाद सौरभ गहरी नींद सो गया। इसके बाद मुस्कान ने आधी रात को ही अपने ब्वॉयफ्रेंड साहिल को अपने पास बुला लिया। और फिर दोनों ने मिल कर सौरभ पर चाकूओं से ताबड़तोड़ वार कर उसकी जान ले ली। हद देखिए कि साहिल ने उकसाया और मुस्कान ने खुद अपने हाथों से अपने पति सौरभ के सीने में पहला चाकू मारा। उस सौरभ के सीने में जिससे उसने घरवालों के खिलाफ जाकर 9 साल पहले लव मैरिज की थी।
Meerut Murder पर न्यूज क्रॉनिकल्स की एक और खबर पढ़ें-
https://newschronicles.in/meerut-murder-mystery-5420-2/
Meerut Murder – कत्ल के बाद ऐसे की सबूत मिटाने की कोशिश
रात को कत्ल के बाद अगले दिन सौरभ की लाश मुस्कान और साहिल ने मिल कर एक नीले रंग के ड्रम में पैक की और ऊपर से सीमेंट डाल कर उसे पूरी तरह से सील कर दिया। इस बीच काला जादू करने के लिए साहिल अपने हाथों से सौरभ का सिर और उसकी हथेलियां काट कर कुछ देर के लिए अपने कमरे में ले कर गया था। वहां उसने शैतान के सामने से ये सारी चीजें पेश कीं। वो शैतान… साहिल जिसकी पूजा करता था। या यूं कहे कि जिसका अंधविश्वास उसके दिलों-दिमाग पर हावी था।