
Assam MLA. सिर्फ फीते का रंग देख कर बिदक गए विधायक जी.
Assam MLA : अब ऐसे नेताओं को क्या ही कहा जाए, जो सिर्फ मन मुताबिक फीते का रंग नहीं होने पर किसी से मारपीट और गाली गलौज करने लगें। मामला बेहद अजीब है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो वायरल है। जिसमें गुस्से से भरे एक माननीय विधायक जी एक शख्स पर टूट पड़ते हैं। पहले कॉलर से उसे खींच कर उसकी गाल पर थप्पड़ रसीद करते हैं और पास में मौजूद केले के तने से उस आदमी पर वार करने लगते हैं। वीडियो देख कर लोग सकते में हैं और जनप्रतिनिधियों के आचरण पर चर्चा कर रहे हैं। (Assam MLA)
Assam MLA – विधायक जी के बिदकने की कहानी जानिए
अब आइए पूरी कहानी बताते हैं। सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो के बारे में बताया जाता है कि ये तस्वीरें असम के धुबरी जिले की हैं। जहां बिलिसीपारा विधान सभा के विधायक शमसुल हुदा एक पुल निर्माण से पहले शिलन्यास के लिए पहुंचे थे। विधायक जी इतना बड़ा काम करने आए थे, तो उन्हें मान सम्मान देने की पूरी तैयारी थी। लोग स्वागत सत्कार में हाथ जोड़ कर खड़े थे। सामने दो केले के तनों के बीच एक फीता लगा था, जिसे काट कर विधायक जी को निर्माण कार्य का शिलन्यास करना था।

पास ही एक शख्स हाथ में एक थाली में कैंची लिए खड़ा था। ताकि विधायक जी कैंची उठाएं, फीता काटें, उद्घाटन हो और विधायक जी की जय-जयकार हो। लेकिन यहां कुछ बड़ा ही अप्रत्याशित हो गया। विधायक जी फीते का रंग देख कर ऐसे बिदक उठे, जैसे लाल रंग देख कर… असल में उद्घाटन के लिए गुलाबी रंग का फीता लगा हुआ था। विधायक जी को लाल रंग का फीता काटने की आदत है, तो उन्होंने गुलाबी फीता देख कर आसमान सिर पर उठा लिया।
मतलब हद है… विधायक जी का वीडियो देखें-
https://x.com/BalkaurDhillon/status/
Assam MLA – विधायक जी का खौफ ऐसा कि सारे चुपचाप खड़े रहे
सीधे कॉलर से पकड़ कर ठेकेदार एक मुलाजिम को अपनी तरफ खींच और गाल पर झन्नाटेदार चांटा लगा दिया। इसके बाद भी विधायक जी का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वो उद्घाटन के लिए रखे गए केले के तने को उठा कर अब उसी से उस कर्मचारी पर हमला करने लगे। उस बेचारे ने किसी तरह अपना सिर बचाया। विधायक जी का खौफ ऐसा कि उनके हाथों एक कर्मचारी को बेवजह पिटते हुए सारे लोग देखते रहे, लेकिन किसी ने उन्हें रोकने की कोई कोशिश तक नहीं की। शमसुल हुदा एआईडीयूएफ के विधायक हैं।
एक और चर्चित खबर पढ़ लीजिए –
https://newschronicles.in/allahabad-high-court-5460-2/
Chahal T-shirt : ‘बी योर ओन शुगर डैडी’.. चहल के टी-शर्ट में था बड़ा ईशारा.. समझ तो गए होंगे आप..