
Seema gives birth to a baby girl.
Seema Haider News : सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी में गजब का ट्विस्ट आ गया है। सीमा, सचिन के बच्चे की मां बन गई है। सीमा के मुंहबोले भाई वकील एपी सिंह जश्न मना रहे हैं और उधर पाकिस्तान में सीमा का पति गुलाम हैदर बौखलाया हुआ है। सीमा और सचिन की कहानी तो आपको पता होगी। अगर नहीं भी पता है तो हम आपको आगे बता देंगे। पहले ये जान लीजिए कि इस बार इस कहानी में नया क्या है? (Seema Haider News)
असल में पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भाग कर हिंदुस्तान पहुंची सीमा ग्रेटर नोएडा में सचिन के साथ रहने लगी थी।दोने में पब्जी खेलने के दौरान प्यार हो गया था। इसके बाद सचिन और उसके घरवालों ने सीमा को अपना लिया। सचिन ने सीमा से शादी कर ली। अब शादी हुई तो बच्चे भी होने थे। तो अब सचिन और सीमा के घर में बेटी ने जन्म लिया है। खुद सीमा और सचिन का पूरा परिवार बेहद खुश है।
Seema Haider News – सीमा के गुड न्यूज से पूर्व पति आगबबूला
सीमा ने अपनी बेटी के साथ अपनी नई तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की हैं। उधर, सीमा के मुंहबोले भाई एपी सिंह ने इस खबर पर खुशी जताई है और कहा है कि सीमा और सचिन के घर धनलक्ष्मी का आगमन हुआ है। लेकिन सीमा के इस गुड न्यूज से उसका पूर्व पाकिस्तान गुलाम हैदर भड़क उठा है। वो पाकिस्तान से ही गुस्से में बयान पर बयान जारी कर रहा है।
सीमा के मुंह बोले भाई वकील एपी सिंह ने खुशखबरी साझा की। न्यूज 24 का ये वीडियो देखें। इसी वीडियो को देख कर सीमा का पूर्व पति गुलाम हैदर भड़क गया-
https://x.com/news24tvchannel/status/
Seema Haider News – सीमा के साथ-साथ एपी सिंह से भी खफा है गुलाम
गुलाम हैदर ने सीमा तो लानत बरसाई ही है, उसने एपी सिंह को भी आड़े हाथों लिया है। गुलाम हैदर ने पूछा है कि कायदा कानून कहां है? सीमा बगैर तलाक लिए किसी और के बच्चे की मां बन चुकी है और कोई उसकी मदद नहीं कर रहा है। हैदर ने पूछा है कि ये कहां का इंसाफ है कि उसे उसके चार बच्चों से अलग कर दिया गया है? असल में सीमा जब यहां आई, तब उसके हैदर से हुई शादी के बाद चार बच्चे हो चुके थे। सीमा अपने बच्चों को भी अपने साथ लेकर आई।
न्यूज क्रॉनिकल्स की ये चौंकाने वाली खबर भी देखें-
https://newschronicles.in/dog-meat-in-momos-5360-2/
सीमा के घर बेटी होने सोशल मीडिया बहुत खुश है-
https://x.com/raghugora/status/
Seema Haider News – चार बच्चों के साथ भारत भाग आई थी सीमा
गुलाम हैदर ने कहा है कि भारतीय वकील को टार्गेट करते हुए कहा है कि अगर उनकी अपनी बेटी ने अगर ऐसा कुछ किया होता, तो क्या उन्हें अच्छा लगता? खैर… हैदर चाहे जो भी कहे, यहां ग्रेटर नोएडा में जश्न का माहौल है। सीमा और सचिन घर में बिटिया के आगमन को सेलिब्रेट कर रहे हैं। सीमा हैदर पाकिस्तान से बॉर्डर पार कर अपने 4 बच्चों के साथ 2023 में इंडिया आ गई थी। उसे पब्जी खेलते खेलते सचिन से प्यार हो गया था।