
Slain Cricketer Junaid. Symbolic Image Of Match.
Cricketer Death : आपको याद होगा अभी कुछ रोज पहले ही इंडिया के स्टार बॉलर मोहम्मद शमी के चैंपियंस ट्रॉफी की एक मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीने की तस्वीरों पर कुछ मौलाना भड़क गए थे। इन मौलानाओं का कहना था कि मोहम्मद शमी ने रमजान के दौरान रोज़ा ना रख कर बहुत बड़ा गुनाह किया है। जो कि ठीक नहीं है। जाहिर है शमी टीम इंडिया से खेलते हैं और मुल्क और टीम के लिए भी उनका कुछ फर्ज है। ऐसे में शमी के घरवालों के साथ-साथ उनके चाहने वालों ने भी ऐसी बयानबाजी करने वाले मौलानाओं को आड़े हाथों लिया था। (Cricketer Death)
Cricketer Death – भूखे पेट रहने से अचानक बिगड़ गई तबीयत
लेकिन अब इसी रोजा-रमजान के दौरान क्रिकेट खेलने के चलते एक खिलाड़ी की मैदान पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मामला ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड का है। जहां एक क्लब क्रिकेट मैच के दौरान पहले इस खिलाड़ी की तबीयत खराब हुई और फिर जब तक उन्हें उठा कर अस्पताल ले जाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। 40 साल के जुनैद जफर खान मूल रूप से पाकिस्तान के रहने वाले थे और वो ऑस्ट्रेलिया में क्लब क्रिकेट खेलते थे। उन्होंने रमजान के दिनों में लगातार रोज़ा रखा हुआ था।
जुनैद को लोगों ने सोशल मीडिया पर कुछ यूं याद किया-
https://x.com/resilient333/status/
Cricketer Death – ऑस्ट्रेलिया क्लब क्रिकेट में शोक की लहर
इसी रोजे के दौरान वो मैच खेल रहे थे। हालांकि उनके नजदीकी सूत्रों ने बताया कि जुनैद इस दौरान पानी पी रहे थे। लेकिन उन्होंने कुछ खाया नहीं था। यानी वो खाली पेट ही थे। पहले उन्होंने 7 ओवर बैटिंग की थी और नॉटआउट रहे। बाद में उन्होंने 40 ओवर तक फील्डिंग की। यानी मैदान पर खूब पसीना बहाया। एडिलेड में फिलहाल तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। तो इतनी भीषण गर्मी में बगैर कुछ खाये पिए क्रिकेट खेलने के चलते अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद उन्हें फौरन एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।