
Sonakshi Holi Celebration.
Sonakshi Holi Celebration : हिंदू धर्म से बाहर जाकर शादी रचाने के चलते एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अक्सर हेटर्स के निशाने पर रहती हैं। लेकिन इसी बीच इस होली में कुछ ऐसा हुआ कि हेटर्स को फिर से सोनाक्षी और जहीर को निशाने पर लेने का मौका मिल गया। असल में सोनाक्षी 14 मार्च को अकेली होली सेलिब्रेट करती नजर आईं। उनके हाथ और गालों में होली के रंग तो थे, लेकिन वो अकेली थीं। उन्होंने अपनी ये तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट की और इसी के साथ खुद सोनाक्षी और उनके पतिदेव जहीर इकबाल दोनों हेटर्स के निशाने पर आ गए। (Sonakshi Holi Celebration)
Sonakshi Holi Celebration – हेटर्स को सोनाक्षी ने कहा, सिर पे ठंडा पानी डालो
कई यूजर्स ने सोशल मीडिया में कहा कि ये तो होना ही था, जब पति हिंदू ही ना हो तो फिर वो होली क्यों मनाएगा? इनमें से ज्यादातर हेटर्स ने इसे धर्म से जोड़ कर देखा और वैसी ही टीका-टिप्पणी की, जबकि कुछ का तो यहां तक कहना था कि ये सीधे-सीधे लव जिहाद का मामला है। लेकिन सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर ही अपने हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया। सोनाक्षी ने सफाई दी कि वो शूट पर बाहर हैं, जबकि उनके पति जहीर इकबाल मुंबई में हैं। सोनाक्षी ने हेटर्स से कहा कि उन्हें अपने सिर पर ठंडा पानी डालना चाहिए।
Sonakshi Holi Celebration – शादी के समय से ही ट्रोल होती रही हैं सोनाक्षी
ख़ैर आपको बता दें कि इन दिनों सोनाक्षी साउथ की फिल्म जटाधारा की शूट में लगी हुई हैं। इसी फिल्म के साथ उनके साउथ इंडियन मूवीज में करियर की शुरुआत भी हो रही है। सोनाक्षी ने इस फिल्म से जुड़े कुछ स्निप्टेस हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर भी किए थे। सोनाक्षी और जहीर करीब सात सालों तक एक दूसरे के साथ लव रिलेशन में थे। जिसके बाद उन्होंने पिछले साल यानी 2024 के जून में शादी रचाई थी। हालांकि इस शादी के कई अहम फंक्शंस में सोनाक्षी के भाई भी नदारद रहे, जिसके बाद शादी को लेकर भी लोगों ने सोनाक्षी और जहीर यहां तक कि सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा को भी जबरदस्त ट्रोल किया।
RJ Mahavash Vs Dhanashree – सोशल मीडिया पर दो बालाओं के बीच क्रिप्टिक पोस्ट वॉर, कहानी में ट्विस्ट..