
Metro Ticket Scam.
Metro Ticket Scam : क्या दिल्ली मेट्रो में आपके साथ धोखा होता है? क्या कभी आपने ये महसूस किया कि टिकट काउंटर वाले ने आपको उतने पैसे नहीं लौटाए, जितना टिकट खरीदने के बाद आपको मिलना चाहिए था? क्या कभी जल्दबाजी में आपने काउंटर छोड़ दिया और बाद में ये नोटिस किया कि आपको टिकट विक्रेता ने सही पैसे नहीं दिए? इन दिनों सोशल मीडिया में एक ऐसी धांधली का वीडियो वायरल है, जिसके बाद हो सकता है कि आपको अपने साथ हुए धांधली की भी याद आ जाए। ये धांधली इतने शातिराना और महीन तरीके से की जा रही है कि अगर आप गौर न करें, तो आपके लिए ये समझना भी मुश्किल हो जाए कि टिकट काउंटर वाले आपके साथ धांधली की भी या नहीं? (Metro Ticket Scam)
Metro Ticket Scam – खुफिया कैमरे से शूट किया वीडियो
इस वीडियो को मेट्रो की एक लेडी पैसेंजर ने हिडन कैमरे से शूट किया है। पैसेंजर कहीं जाने के लिए एक टिकट मांगती है और बदले में काउंटर पर बैठे शख्स को 500 रुपये का नोट देती है। वो शख्स पहले छूट्टा मांगता है और फिर रिक्वेस्ट करने पर नोट रख कर टिकट बनाने लगता है। वो टिकट बनाने के बाद टिकट के साथ-साथ बचे हुए पैसे गिनकर महिला को वापस कर देता है। आम तौर पर बहुत से लोग टिकट और पैसा हाथ में लेकर सीधे प्लेटफॉर्म की ओर चलने लगते हैं। लेकिन यहां महिला काउंटर पर खड़ी होकर अपने पैसे गिनने लगती है और जैसे ही पैसे गिनने का सिलसिला शुरू होता है, काउंटर पर बैठा शख्स महिला की तरफ सौ रुपये और बढ़ा देता है। यानी काउंटर पर बैठे मेट्रो कर्मी ने उसे सौ रुपये कम दिए थे।
Metro Ticket Scam – पैसे गिनने पर लौटाए छिपाए हुए पैसे
अब महिला इस धांधली का खुलासा करती है। वो पूछती है कि उसने पहले ही जब उसे पैसे गिन कर दिए, तो फिर सौ रुपये कम क्यों दिए? क्यों जब उसने पैसे गिनने चालू किए, तब उसे याद आया कि सौ रुपये कम दिए हैं, जो उसे लौटाने चाहिए? इस पर मेट्रो कर्मी उससे बहस करने लगता है और कहता है कि पैसे दे तो दिए। महिला कहती है कि अगर वो पैसे बिना गिने हुए चली जाती तो? इस पर मेट्रो कर्मी कहता है कि वो उसे चिल्ला कर आवाज लगा कर बुलाता। लेकिन महिला शिकायत करती है कि ऐसा उसके साथ पहले भी कई बार हो चुका है और इस बार उसने ये सारी करतूत शूट कर ली है और उसकी शिकायत करने वाली है।
सोशल मीडिया पर धांधली का ये वीडियो देखें-
https://x.com/Lawyer_Kalpana/status/
Metro Ticket Scam – कैमरा ना होता तो चोरी न पकड़ी जाती
अगर कैमरे में ये तस्वीरें शूट ना हुई होती, तो शायद इस बात का अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो जाता कि मेट्रो कर्मी कोई धांधली कर भी रहा है या नहीं। लेकिन अब तस्वीरों से साफ है कि धांधली करने की कोशिश तो की थी, लेकिन जब महिला ने नोट गिनना शुरू किया, तो फिर मेट्रो कर्मी ने फंसने के डर से डकारे गए सौ रुपये तुरंत वापस कर दिए। एक्स पर लॉयर कल्पना श्रीवास्तव ने इस वीडियो को पोस्ट किया है और पूछा है कि क्या आपके साथ कभी ऐसी धोखाधड़ी हुई? इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है और कमेंट्स करने वाले ज्यादातर लोग इस धांधली के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उनके साथ भी मेट्रो काउंटर पर ऐसा हुआ है।
Gujrat Triple Murder – एक अनोखा खूनी प्रयोग, गूंगे बहरे पर ट्रायल.. और तीन-तीन कत्ल..