
Rahul Dravid Visited Rajasthan In Injured Condition.
Rahul Dravid Injured : क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की नई तस्वीरों ने उनके चाहने वालों की आंखें भिगो दी हैं। इन तस्वीरों में राहुल बैसाखियों के सहारे लंगड़ा लंगड़ा कर चलते हुए नजर आ रहे हैं। राहुल के चेहरे पर तकलीफ भी है, लेकिन फिर भी वो अपनी आदत के मुताबिक मुस्कुराने की कोशिश कर रहे हैं। सवाल ये है कि राहुल की ये हालत हुई कैसे? तो इसका जवाब आपको बताएंगे, मगर पहले ये जान लीजिए कि आखिर ये तस्वीरें कहां की हैं? (Rahul Dravid Injured)
Rahul Dravid Injured – टूटी टांग के साथ राजस्थान पहुंचे द्रविड़
ये तस्वीरें हैं राजस्थान के सवाई मान सिंह स्टेडियम की। जहां जल्द ही आईपीएल के मैचेज खेले जाने हैं। ये स्टेडियम टीम राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड है। असल में राजस्थान रॉयल्स ने ही राहुल द्रविड़ का एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें राहुल बैसाखियों के सहारे स्टेडियम का मुआयना करते और टीम के प्लेयर्स से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Rahul Dravid Injured – बेंगलुरु में क्रिकेट खेलते हुए टूटी टांग
जानकारी के मुताबिक अपने होम टाउन बेंगलुरु में क्रिकेट खेलते हुए हाल ही में राहुल द्रविड़ की टांग में फ्रैक्चर हो गया था। इसके बाद डॉक्टरों ने उनके पांव में प्लास्टर लगाने के साथ-साथ उन्हें आराम करने की सलाह भी दी है। लेकिन ये द्रविड़ की कमिटमैंट का कमाल है कि वो टूटी टांग के साथ ही शॉट्स पहने हुए बैसाखी के सहारे अपनी टीम से मिलने राजस्थान आ पहुंचे हैं।
सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ का वीडियो देखें-
https://x.com/CricCrazyJohns/status/
Rahul Dravid Injured – लंगड़ाते हुए पराग और यशस्वी से मिले
स्टेडियम पहुंचने के बाद उन्होंने ना सिर्फ ग्राउंड का मुआयना किया, बल्कि रियान पराग से लेकर यशस्वी जायसवाल सरीखे प्लेयर्स से बातचीत भी की। राहुल द्रविड़ इस साल राजस्थान रॉयल्स के हेडकोच हैं। राहुल द्रविड़ का ये नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बैकग्राउंड में किशोर कुमार का गाया गाना ओ राही… ओ राही माहौल को और इमोशनल बना रहा है।
Rohit – Chahal Funny Video – जीत के बाद रोहित-चहल का Video Viral, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट