
Most Horrific Video In Social Media. Video Grab.
Most Horrific Video : सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल है, जिसे देखना तो मुश्किल है ही, जिसके बारे में बयान करना भी मुश्किल है। क्या आप यकीन कर सकते हैं कि इंसानों की बस्ती में इंसानों के सामने कोई कुत्ता किसी इंसान के ही नवजात शिशु को नोच-नोच कर खाए और बाकी के इंसान वहां खड़े होकर तमाशा देखते रहें, इस मंजर को मोबाइल फोन के कैमरे में शूट करते रहें? ये सोचना भी अजीब है, लेकिन हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं, वो कुछ ऐसा ही है। (Most Horrific Video)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये वीडियो राधे मीणा नाम के एक शख्स ने अपने वैरिफाइड एकाउंट से पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक लावारिस कुतिया किसी पब्लिक प्लेस में बैठ कर आराम से एक नवजात शिशु को चबा रही है और लोग चुपचाप तमाशा देख रहे हैं। यूजर ने इस वीडियो को राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट अस्पताल का बताया है। लालसोट पुलिस ने फिलहाल इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस बीच इस केस में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं।
पता चला है कि ये बच्चा एक ऐसी महिला का था, जिसके पति की 15 साल पहले मौत हो चुकी है। ऐसे में क्या महिला ने जानबूझ कर लोकलाज के भय से बच्चे को छोड़ दिया या फिर बच्चा मुर्दा ही पैदा हुआ था, इसकी पड़ताल जारी है। पड़ताल इस बात की भी की जा रही है कि आखिर अस्पताल ने नवजात शिशु के शव को क्या यूं ही लापरवाही से कहीं फेंक दिया, जिससे उस पर कुतिया की नजर पड़ी और उसने शव को खाना शुरू कर दिया? इन सवालों का जवाब मिलना अभी बाकी है।
हमने जानबूझ कर वीडियो का लिंक यहां शेयर नहीं किया
चूंकि वीडियो बेहद विचलित करने वाला है, हम उसका लिंक भी यहां शेयर नहीं कर रहे। अलबत्ता हमने दो यूजर्स के नाम लिखे हैं, जिन्होंने इस वीडियो को शेयर किया है। अगर आप मजबूत दिल वाले हैं और अपनी मर्जी से ये वीडियो देखना चाहते हैं, तो एक्स के प्लेटफॉर्म में इन यूजर्स की टाइमलाइन में जाकर ये वीडियो देख सकते हैं।
Most Horrific Video : शिशु को चबाती रही कुतिया, देखते रहे लोग
वीडियो में जहां पर कुतिया नवजात शिशु को चबाती दिख रही है, उसके पास ही कई लोग यहां तक कि महिलाएं और बच्चियां भी चुपचाप खड़ी हैं और इस वीभत्स दृश्य को देख रही हैं। जबकि वीडियो शूट करने वाले शख्स ने इस पूरे मंजर को अपने कैमरे में कैद किया है। सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद इस वीडियो को सैकड़ों लोग देख चुके हैं। लेकिन ज्यादातर लोग इस वीडियो को शूट करने वाले और वहां चुपचाप खड़े रहने वाले लोगों को लानतें दे रहे हैं।
Most Horrific Video : सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया
लोगों का कहना है कि कुत्ते को इंसान के बच्चे को खाने से रोकने की जगह उसका वीडियो शूट करनेवाले को ही कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। जो लोग वहां खड़े होकर चुपचाप ये तमाशा देख रहे हैं, वो भी इस जुर्म में बराबर के भागीदार हैं। इंसानियत के पतन की इससे ज्यादा बड़ी मिसाल और क्या होगी कि कुत्ते किसी के बच्चे को नोच रहे हैं और बाकी इंसान ये सब बेझिझक चुपचाप देख रहे हैं।
वहीं एक मेन्स राइट एक्टिविस्ट दीपिका नारायण भारद्वाज ने ऐसे आवारा कुत्तों को काबू करने पर जोर दिया है और करा है कि ऐसे कुत्तों पर कार्रवाई से डॉग लवर्स को तकलीफ होने लगती है।
क्राइम की ये खबर भी जरूर पढ़ें-
Gujrat Triple Murder – एक अनोखा खूनी प्रयोग, गूंगे बहरे पर ट्रायल.. और तीन-तीन कत्ल..