
RJ Mahavash Vs Dhanashree
RJ Mahavash Vs Dhanashree – धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के बीच तनातनी और तलाक का माहौल तो लंबे समय से चल रहा है। लेकिन इसी माहौल के बीच दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में चहल को आरजे महवश के साथ देखे जाने के साथ ही कहानी में एक साथ कई ट्विस्ट आ गए हैं। एक तरफ जहां धनश्री ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट लिखा है, जिसे लोग चहल और महवश से जोड़ कर देख रहे हैं, वहीं महवश का एक ऐसा वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें महवश रिश्तों की अहमियत समझा रही है और बता रही है कि लाइफ में पार्टनर के तौर पर एक अच्छे इंसान का मिलना कितना जरूरी है। हालांकि महवश का ये वीडियो एग्जैक्टली कब का है न्यूज क्रॉनिकल्स ने इसकी तस्दीक नहीं की है। लेकिन लोग इन सारी पोस्ट्स को एक दूसरे से कनेक्ट जरूर कर रहे हैं। (RJ Mahavash Vs Dhanashree)

RJ Mahvash Vs Dhanashree – चहल ने कर लिया मूव ऑन?
असल में धनश्री और चहल के बीच रिश्तों की तल्खी लंबे समय से चली आ रही है। दोनों लंबे वक्त से अलग भी रह रहे हैं। मामला कोर्ट भी पहुंचा था। बताया कि दोनों के बीच तलाक भी हो चुका है। हालांकि खुद चहल या धनश्री ने इस पर खुल कर कोई बात नहीं कही है। लेकिन इसी खींचतान के बीच रविवार को जब भारत और न्यूजीलैंड का फाइनल मैच हो रहा था, तो चहल दुबई के स्टेडियम में अपनी खास दोस्त आरजे महवश के साथ बैठे दिखे। इसके बाद एकाएक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। सोशल मीडिया में लोगों ने कहा कि चहल ने अब लाइफ में मूव ऑन कर लिया है। (RJ Mahvash Vs Dhanashree)

युजवेंद्र चहल से जुड़ी एक और दिलचस्प खबर देखें-
https://newschronicles.in/rohit-chahal-funny-video-news-chronicles/
RJ Mahvash Vs Dhanashree – धनश्री ने दिया ट्रोल्स को जवाब
अभी हाल में धनश्री ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था- “ब्लेमिंग वूमन इज ऑलवेज ए फैशन..” जाहिर है सोशल मीडिया पर बहुत से लोग लंबे वक्त से धनश्री को ट्रोल भी कर रहे हैं। उन पर चहल से 60 करोड़ रुपये की एल्यूमनी वसूलने का भी है। ऐसे में धनश्री के इस पोस्ट को उन लोगों का जवाब माना जा रहा है। इस बीच महवश का वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें वो रिलेशनशिप पर ज्ञान दे रही है। एल्यूमिनी को लेकर ईशारों ही ईशारों में बातें कर रही है और कह रही है कि कई बार लोग अच्छे बंदे और प्यार को छोड़ कर पैसों के पीछे भागने लगते हैं। कुल मिलाकर, ऐसा लग रहा है कि सोशल मीडिया में लोग इसे क्रिप्टिक पोस्ट्स के वार के तौर पर देख रहे हैं।
आरजे महवश का वीडियो देखें-
https://x.com/balliawalebaba/status/
Yuzi Chahal Girlfriend – चहल ने बैठे-बैठे फैंस को कर दिया बोल्ड, दुबई में RJ Mahvash के साथ आए नजर