
Crime Investigation. Symbolic Image. Credit- Pexels.
Crime Investigation : दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम लगी तो थी एक अपराधी का पीछा करने, जो ह्यूमन ट्रैफिकिंग और बाल यौन अपराध के संगीन मामले में वॉन्टेड था। लेकिन लगी शराब के ठेके के बाहर ठेला लगा कर अंडे बेचने। अब आप सोच रहे होंगे कि भला ये क्या बात हुई? पुलिस वालों को ठेले पर अंडे बेचने की क्या जरूरत आन पड़ी? तो जब आप पुलिस वालों की इस हरकत के पीछे की असली वजह जानेंगे, तो ना सिर्फ आपको हैरानी होगी,बल्कि पुलिस वालों के लिए आपका मन सम्मान से भर जाएगा। (Crime Investigation)
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम ने कुछ ऐसा ही किया। दरअसल उत्तर प्रदेश के झांसी का रहने वाला एक शख्स अनिल कुमार पुलिस के बही-खातों में करीब 7 सालों से फरार चल रहा था। उसने दिल्ली से एक बच्ची को अगवा कर उसे बिहार में कहीं बेच दिया। इरादा बच्ची को बेच कर उसे वेश्यावृत्ति के दलदल में धकेलने का था। ऐसे में अनिल के खिलाफ मानव तस्करी और बाल यौन अपराध निरोधक कानून के तहत कार्रवाई हुई और उसे गिरफ्तार किया गया।
Crime Investigation – बेल मिलते ही बदमाश फरार
लेकिन इसके बाद जैसे ही उसे अदालत से जमानत मिली, वो फरार हो गया। पुलिस उसे ढूंढती रही, लेकिन पता चला कि उसने दिल्ली में अपनी सारी प्रॉपर्टी बेच दी और शहर छोड़ कर भाग निकला। यहां तक कि उसने अपनी पहचान भी बदल ली। हालांकि दिल्ली पुलिस के कुछ ऑफिसर्स को उसके नए मोबाइल नंबरों का पता चला। ये नंबर यूपी के जालौन शहर के थे।
क्राइम इनवेस्टिगेशन की ये स्टोरी भी पढ़ें-
https://newschronicles.in/gujrat-triple-murder-4830-2/
पुलिस को पता चला कि अनिल कुमार नए नाम पते के साथ इन दिनों यूपी के जालौन में रहता है। उसने एक किराये का मकान ले रखा है और वहां अकेला ही रहता है। पुलिस को उसके बारे में ये जानकारी तो मिल चुकी थी, लेकिन उसका एग्जैक्ट पता ठिकाना नहीं मिल रहा था। हालांकि पुलिस को ये भी पता चला कि वो शराब का शौकीन है और रोज शाम ठेके पर दारू खरीदने जरूर जाता है।
Crime Investigation – ठेके के बाहर पुलिस ने लगाया अंडे का ठेला
इसके बाद पुलिस वालों ने एक आइडिया ढूंढा। उन्होंने जालौन के इस उस ठेके के बाहर अंडे की रेहड़ी लगा कर अंडे बेचने की शुरुआत कर दी, जिस ठेके पर अनिल रोज शराब खरीदने आया करता था। इस तरह पुलिस ठेला लगा कर रेकी भी करने लगी और अनिल कुमार के बारे में जानकारी जुटाती रही। आखिरकार पुलिस को इस मिशन में कामयाबी मिली और अनिल कुमार को ठेके के बाहर से ही धर दबोचा गया। पूछताछ में उसने जिस्मफरोशी के लिए बच्ची को अगवा कर बेचने की बात मान ली। अब पुलिस उसके बताए मुताबिक उस बच्ची को बिहार से बरामद करने की तैयारी कर रही है।
Kolkata Dey Family News – करोड़पति परिवार.. होनहार बच्चे.. और 6 लोगों का ‘सुसाइड पैक्ट’..