
Urfi Javed And Dhanashree.
Urfi Javed And Dhanashree – क्रिकेट युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी रही धनश्री वर्मा को लेकर सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर उर्फी जावेद ने विस्फोटक बात कही है। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे नाम के एक इंटरनेट पॉडकास्ट के दौरान उर्फी ने धनश्री वर्मा के साथ हुई एक मुलाकात का जिक्र किया और कहा कि धनश्री वर्मा और चहल के बीच चल रही रिश्तों की उथल पुथल के दौरान एक बार उसने धनश्री वर्मा के हक में एक पोस्ट लिखा था। जिसके बाद धनश्री वर्मा की उससे मुलाकात भी हुई थी। (Urfi Javed Supports Dahanashree)
धनश्री ने की थी उर्फी से मुलाकात
लेकिन इसके बाद उर्फी ने धनश्री और चहल के लेकर कुछ खास कहा। उर्फी ने कहा कि जब उसने धनश्री के हक में पोस्ट लिखा, तो धनश्री ने उससे मुलाकात की और उसे थैंक्यू कहा। साथ ही ये बताया कि वो कितने मुश्किल समय से गुजर रही है। उर्फी जावेद ने कहा कि जब भी किसी क्रिकेटर के साथ किसी लड़की का ब्रेक अप होता है, लोग लड़की को जज करने लगते हैं। उसी में कमियां निकालते हैं, क्योंकि आम लोगों की नजर में क्रिकेटर उनके हीरो होते हैं।
उर्फी ने कहा कि लोगों ने चहल और धनश्री के बीच चल रहे विवाद के दौरान धनश्री के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया। सोशल मीडिया के कमेंट्स सेक्शन में ज्यादातर धनश्री के खिलाफ नेगेटिव कमेंट्स होते थे और उनके साथ लोग बहुत बुरे तरीके से पेश आते थे, जो बिल्कुल अच्छी बात नहीं है।
आप यूट्यूब पर उर्फी का पॉडकास्ट देख सकते हैं-
https://www.youtube.com/watch?v=CNWRE4ax5lI
पांड्या और नताशा के मामले में भी वही हुआ
अपनी पोस्ट में भी उर्फी ने कुछ ऐसी ही बातें लिखी थीं। उर्फी ने कहा कि हमें ये बिल्कुल पता नहीं होता कि पति-पत्नी के बीच क्या हुआ, फिर भी हम महिलाओं को जज करने लगते हैं। मसलन आप हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी रही नताशा स्टैनविक के मामले को ही लीजिए। लोगों ने उनकी पत्नी के लिए क्या कुछ नहीं कहा। बगैर ये जाने हुए कि दोनों के बीच विवाद क्या था? किस बात की लड़ाई थी? कौन सही था और कौन गलत? ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे की होस्ट करिश्मा मेहता ने उर्फी की बातों में हां में हां मिलाते हुए कहा कि हां, कई बार क्रिकेटर्स के खराब फॉर्म के लिए उनकी पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को जिम्मेदार ठहराया जाता है।
Javed Akhtar Vs Kangna Ranut – जब कंगना ने जावेद अख्तर से मांगी माफी, सॉरी.. गलती से हो गई मिस्टेक..