
Scary Lift Video. A Kid Got Trapped inside A Lift Alone.
Scary Lift Video – सोशल मीडिया पर वायरल ठीक डेढ़ मिनट का एक वीडियो किसी की भी सांसें रुकवा देने के लिए काफी है। इस वीडियो में एक भयानक हादसे की आहट है और जैसे-जैसे ये वीडियो आगे बढ़ता जाता है, धड़कनें भी तेज होती जाती हैं। वीडियो एक हाई राइज रेसिडेंशियल बिल्डिंग में लगी लिफ्ट का है, जिसमें घरवालों की लापरवाही से एक छोटा सा बच्चा लिफ्ट के अंदर रह जाता है और लिफ्ट के दरवाज़े बंद हो जाते हैं। इसके बाद बच्चा कहां जाता है, क्या करता है, किस फ्लोर पर उतरता है, सही सलामत रहता है या फिर किसी हादसे का शिकार हो जाता है, पूरे वीडियो में बस यही सवाल दिमाग में कौंधता रहता है। (Scary Lift Video)
सीसीटीवी कैमरे में कैद डरावनी तस्वीर
तस्वीरें लिफ्ट के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग कहीं जाने के लिए लॉबी में इकट्ठा हुए हैं। बाहर से किसी के बटन दबाने की वजह से लिफ्ट का दरवाजा खुलता है। दरवाजे के सामने एक बच्ची भी खड़ी है, लेकिन वो लिफ्ट के अंदर नहीं आती। लेकिन तभी दीवार के पीछे से एक बेहद छोटा सा बच्चा, जिसकी उम्र बमुश्किल डेढ़-दो साल की रही होगी, वो अचानक लिफ्ट के अंदर दाखिल हो जाता है। खास बात ये है कि लिफ्ट के ठीक बाहर उसके घरवाले भी खड़े हैं, जिनकी एक छोटी सी झलक इस वीडियो में दिखाई देती है, लेकिन इससे पहले कि घर वाले रिएक्ट कर पाते, लिफ्ट बंद हो जाती है।

अकेला लिफ्ट के बटन दबाता रहता है मासूम
अब लिफ्ट में बंद होने के थोड़ी देर बाद बच्चे को भी एहसास हो जाता है कि वो एक बड़ी गलती कर चुका है। अब डरा सहमा बच्चा लिफ्ट में इधर-उधर देखने लगता है और अपने आस-पास किसी को न पाकर घबराया सा महसूस करने लगता है। हालांकि इसके बाद वो थोड़ा रुक-रुक कर लिफ्ट के अंदर दो अलग-अलग फ्लोर्स के बटन प्रेस करता है और फिर लिफ्ट के किसी मंजिल पर पहुंचने और दरवाजे के खुलने का इंतजार करता है। थोड़ी देर बाद एक फ्लोर पर लिफ्ट रुकती भी है और वो झांक कर बाहर अपने घर वालों को ढूंढता है। लेकिन इससे पहले कि वो किसी को ढूंढ पाता, एकाएक लिफ्ट का दरवाजा फिर से बंद हो जाता है। बच्चे को शायद उम्मीद थी कि जिस फ्लोर में लिफ्ट रुकेगी, वहीं उसके घर वाले मिल जायेंगे। मगर लिफ्ट किसी और फ्लोर पर रुकी थी।
वीडियो भारत से बाहर का है
अब अंदर अकेला बंद बच्चा रोने-चिल्लाने लगता है। लेकिन जाहिर है वो लिफ्ट के अंदर अकेला बंद है तो उसकी मदद करने वाला कोई नहीं है। बच्चा लिफ्ट के अंदर अकेला खड़ा रहता है और महज डेढ़ मिनट का ये वीडियो यूं ही खत्म होता है। उम्मीद की जा सकती है कि बच्चे को किसी फ्लोर पर उसके घर वालों ने लिफ्ट से उतार लिया होगा, लेकिन ये वीडियो अपने आप में बेहद डरावना है, जो किसी भी भयानक हादसे की वजह बन सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये वीडियो मनोज शर्मा नाम के एक यूजर ने लोगों को सावधान करते हुए जनहित में जारी किया है। वीडियो ठीक कहां का है, ये तो साफ नहीं है कि लेकिन लिफ्ट के अंदरलिखी भाषा को देख कर ये लगता है कि शायद ये वीडियो चीन का है।
सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो आप भी देखें-
(इस खबर को शेयर करना न भूलें)
https://x.com/manojpehul/status/
सोशल मीडिया पर लोग इस जागरूकता के लिए वीडियो को शेयर करने वाले यूजर की तारीफें कर रहे हैं। साथ ही लोग एक दूसरे को आगाह भी कर रहे हैं कि वो ऐसी जगहों पर बच्चों को बिल्कुल अकेला ना छोड़ें। कुछ लोग बच्चे के माता-पिता को इस लापरवाही के लिए सजा देने की मांग कर रहे हैं। आप भी ये वीडियो जरूर देखें और इस खबर को लोगों के साथ शेयर करें, ताकि हमारे इर्द-गिर्द ऐसी कोई घटना कभी ना हो।
Gujrat Triple Murder – एक अनोखा खूनी प्रयोग, गूंगे बहरे पर ट्रायल.. और तीन-तीन कत्ल..