
DMK Councilor caught in a shameful act.
DMK Councilor – आप सबको पता है कि इन दिनों साउथ इंडिया के कई राज्यों में हिंदी विरोधी सियासत जोरों पर है। लेकिन इसी हिंदी विरोधी सियासत की ओट में एक राजनेता ने ऐसी अजीबोगरीब हरकतें की हैं कि देखने वालों को यकीन नहीं हो रहा है। डीएमके से जुड़े इस नेता की इस करतूत का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है। जिसके बाद पार्टी से जुड़े नेताओं को जवाब देते नहीं बन रहा। (DMK Councilor)
शपथ लेते हुए भी महिला से छेड़छाड़
मामला कुनूर का है, जहां कुछ लोग एक खुली जगह पर हिंदी के खिलाफ शपथ लेते हुए दिख रहे हैं। शपथ लेने वाले लोगों में महिलाएं पुरुष सभी शामिल हैं। इन्हीं लोगों में से एक कुनूर म्यूनिसिपल काउंसिल के वार्ड नंबर 25 के डीएमके पार्षद जाकिर हुसैन भी हैं। जाकिर हुसैन भीड़ में दूसरे लोगों के साथ हिंदी के विरोध में कसम तो खा रहे हैं, शपथ उठा रहे हैं… लेकिन उनका ध्यान शपथ लेने पर कम और एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने पर ज्यादा है।
रोकने पर भी महिला से बदतमीजी करते रहे पार्षद
जाकिर हुसैन शपथ लेने के दौरान ही आगे हाथ बढ़ा खड़ी एक महिला का बार-बार हाथ पकड़ने की कोशिश करते हैं और यहां तक कि उसकी कलाई से कंगन भी बाहर निकालने की कोशिश करते हुए दिखते हैं। उनकी इस हरकत पर पीड़ित महिला के साथ खड़ी एक दूसरी महिला भी झुंझलाती हुई दिखती है और वो जाकिर हुसैन के हाथ में धीरे से एक थप्पड़ लगाती है। लेकिन पार्षद महोदय इसके बाद भी नहीं रुकते और उनकी बदतमीजी जारी रहती है।
पार्षद की करतूत का वीडियो भी देखिए-
https://x.com/annamalai_k/status/
डीएमके पार्षद की करतूत पर सोशल मीडिया गुस्से में
एक राजनीतिक कार्यक्रम के मौके पर जनता के एक चुने हुए नुमाइंदे की ये हरकत बेहद शर्मसार करने वाली है। तामिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने जाकिर हुसैन की करतूत का ये वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि पार्षद ने हिंदी विरोध की ओट में कंगन चुरा लिया। जिसके बाद लोग डीएमके और खास कर जाकिर हुसैन को निशाने पर ले रहे हैं। तेजिंदर सिंह सरां नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को देख कर लिखा है, सेक्सुअल प्रिडेटर्स। यानी यौन अपराधी। हिंदी विरोध की ओट में इस ओछी हरकत ने हर किसी को शर्मिंदा कर दिया है।
Himani Murder Case – ऐसे पकड़ा गया हिमानी का शादीशुदा कातिल.. उस रात की पूरी कहानी..