
Aashram 3 Part 2 New Teaser. Courtesy- Yuzi Chahal Insta.
Yuzvendra Chahal In Aashram 3 – MX Player पर रिलीज हुई आश्रम 3 पार्ट 2 के टीजर में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के गेस्ट अपियरेंस ने समा बांध दिया है। ये एक कॉमेडी टीजर है, जिसमें चहल निराला बाबा से टीम में ओपनर बनने की ख्वाहिश जताते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन बाबा उन्हें ऐसा ओपनर बनाते हैं कि उन्हें ना तो हां करते बनता है और ना ही ना करते। आश्रम 3 पार्ट 2 जो धांसू व्यूअरशिप बटोर रही है, वो तो खैर अपनी जगह है, लेकिन इस टीजर ने भी कम लोगों का ध्यान अपनी ओर नहीं खींचा है। खुद चहल ने अपनी इंस्टा आईडी से इस टीजर को शेयर किया है। (Yuzvendra Chahal In Aashram 3)
जब चहल ने निराला बाबा से लिया आशीर्वाद
टीचर में चहल पैड वैड पहने बल्ला लिए निराला बाबा का इंतजार करते हुए दिखते हैं। निराला बाबा यानी बॉबी देओल की एंट्री होती है। वो चहल को ठीक से बैठने के लिए बोलते हैं। चहल बाबा के कदमों में बैठ जाते हैं और फरियाद करते हैं कि बाबा उन्हें आशीर्वाद दे दें, ताकि वो ओपनर बन जाएं। बाबा आशीर्वाद दे देते हैं। लेकिन जैसे जाली बाबा वैसा उनका आशीर्वाद। बाबा के आशीर्वाद देते ही अगले सीन में चहल का भाग्य बदल जाता है।
चहल ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर किया-
https://www.instagram.com/p/DGpa0tLsVdC/?hl=en
डब्बे, बोतल का ओपनर बन कर रह गए चहल
कहां तो वो मैच में बैटिंग ओपनर बनना चाहते थे और कहां वो कोल्ड ड्रिंक्स का, जार का, डिब्बे का और दरवाजे का ओपनर बन कर रह जाते हैं। हर कोई उन्हें ओपनिंग के लिए कहता है। चहल के साथ कुछ ऐसा होता है मानों मांगा क्या था और मिला क्या? आश्रम 3 पार्ट 2 का छोटा सा टीजर काफी दिलचस्प बन पड़ा है। चहल खुशमिजाज इंसान हैं लेकिन क्रिकेट के साथ-साथ अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जानते जाते हैं। मगर अब जो उनका टीजर आया है, ये अल्टीमेट है।
Aashram 3 Part 2 – शातिर बाबा के लिए पम्मी ने फेंका नया जाल.. भोपा स्वामी को क्यों लग गई मिर्ची?